साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के बीच लोगों को लगातार इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को डीसीपी साइबर क्राइम की ओर से एडवाइजरी जारी की गई और लोगों के साइबर ठगी के 20 प्रकार से अवगत कराया गया। लोगों को इससे बचने के उपायों के बारे में भी जानकारी दी
.
ये है जिनके जरिए हो रही साइबर ठगी
केवाईसी अपडेट फ्रॉड यदि आपके पास कोई व्यक्ति अपने को किसी बैंक से या टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बनकर फोन करता है और आपका केवाईसी अपडेट करने के लिए कहता है तो उसके बताए अनुसार कोई भी प्रक्रिया फॉलो ना करें यह साइबर अपराधी है। आप इस संबंध में बैंक से या संबंधित मोबाइल कंपनियों के स्टोर पर जाकर संपर्क करें वहां से ही केवाईसी अपडेट करने का प्रयास करें।
सेक्टर-36 स्थित साइब क्राइम का थाना
लिंक ओटीपी फ्रॉड यदि आपके पास ईमेल से या सोशल मीडिया के किसी प्लेटफार्म से कोई किसी अनजान व्यक्ति द्वारा कोई लिंक भेजा जाता है या किसी वस्तु को परचेस करने हेतु या किसी संस्था में रजिस्ट्रेशन कराए जाने हेतु कोई लिंक या ओटीपी आता है तो ऐसे अनजान लिंक को क्लिक न करें एवं ओटीपी शेयर ना करें। किसी भी प्रकार की अनजान APK फाइल को ना खोले।
सेक्सटारसन फ्राड किसी अनजान व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले वीडियो कॉल को रिसीव ना करें साथ ही किसी अनजान व्यक्ति से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोस्ती ना करें ना ही उनके फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करें और ना ही अपने व्यक्तिगत फोटो, वीडियो असुरक्षित प्लेटफार्म पर शेयर करें अन्यथा आपकी निजी जानकारी को इस्तेमाल करके अनावश्यक धन की मांग की जा सकती है जिससे आप सेक्सटारसन के शिकार हो सकते हैं।
सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त का कार्यालय
डिजिटल अरेस्ट से ठगी यदि आपके पास कोई व्यक्ति स्वयं को सीबीआई अधिकारी, पुलिस अधिकारी, .. का अधिकारी, नॉरकोटिक्स विभाग का अधिकारी, इनकम टैक्स का अधिकारी बनकर कॉल करता है। उसके बाद आपको स्काइप याजूम ऐप डाउनलोड करा कर वीडियो कॉल करने के लिए कहता है। आपका आईडी अवैध मादक पदार्थ के विक्रय में हवाला जैसे कारोबार/money laaundering/ smuggling/ fake import export में संलिप्त पाए जाने की बात कह कर डराता है। आपके विरुद्ध हुई एफआईआर दिखाता है।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश दिखाता है या कोर्ट सुनवाई करवाता है। तो यह व्यक्ति साइबर अपराधी है आपको डरना या भयभीत नहीं होना है इसकी तुरंत शिकायत अपने निकटवर्ती पुलिस स्टेशन य साइबर पुलिस स्टेशन में करनी है।
इन्वेस्टमेंट फ्रॉड यदि आपके पास टेलीग्राम के माध्यम से या सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म के माध्यम से कम समय में इन्वेस्टमेंट करके शेयर मार्केट में अधिक पैसा कमाने का कोई ऑफर आता है तो आप समझ जाइए की साइबर अपराधी आपको अपने जाल में फंसा रहे है।
ओएलएक्स फ्रॉड ओएलएक्स प्लेटफार्म पर किसी भी वस्तु को क्रय करने एवं विक्रय करने के लिए बहुत सावधानी रखने की आवश्यकता है। प्रायः साइबर अपराधी ओएलएक्स प्लेटफार्म पर किसी वस्तु का विक्रय करने का ऐड डालकर बड़ी चालाकी से आपसे पैसे अपने अकाउंट में डलवा लेते हैं एवं वह वस्तु आपको डिलीवरी नहीं करते हैं, अथवा आपको लिंक भेजकर आपके फोन का डाटा चुराकर साइबर ठगी करते है।
गेमिंग फ्रॉड आजकल साइबर अपराधी युवकों व कम समय में अधिक लाभ कमाने वाले व्यक्तियों को गेमिंग एप के माध्यम से ठग रहे है। वह पहले लिंक भेजकर या मैसेज भेजकर ऐप डाउनलोड कराते हैं फिर उसमें चयन प्रक्रिया से अन्य साथियों को जोड़कर रजिस्ट्रेशन के नाम पर इन्वेस्टमेंट करके गेमिंग की रेटिंग बढ़ाने के नाम पर आपसे शुरू में पैसे इन्वेस्ट कराएंगे। बाद में वह एप बंद करके आपके साथ धोखाधड़ी करते है।
कस्टमर केयर अधिकारी यदि आपको किसी भी संस्थान या किसी भी मार्केटिंग ऐप से संबंधित अपनी समस्या/शिकायत संबंधित कस्टमर केयर अधिकारी को दर्ज करानी है तो उस संस्था की वास्तविक वेबसाइट या टोल फ्री नंबर का ही चयन करें। गूगल के माध्यम से किसी भी संस्था किसी भी ई-मार्केटिंग प्लेटफॉर्म के कस्टमर केयर अधिकारी का फोन चयन न करें इससे आपका संपर्क साइबर अपराधियों से हो जाएगा।
गिफ्ट कार्ड फ्रॉड यदि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा आपको फोन करके आपका नाम लॉटरी में निकलना आपका नाम भाग्यशाली विजेता के रूप में चयनित किए जाने के नाम पर गिफ्ट देने की बात कही जाती है तो आप समझ जाइए की आप साइबर अपराधियों के संपर्क में है। यदि आप उनके बताएं अनुसार अपने निजी डेटा की जानकारी शेयर करते हैं तो आप साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।
नोएडा प्रवेश द्वार
इस तरह से भी हो रहे फ्राड इनसे भी सावधान
ट्रैवल कार्ड फ्रॉड , फॉरेन गिफ्ट कार्ड , क्यूआर कोड फ्रॉड , पासवर्ड फ्रॉड , क्रेडिट कार्ड लिमिट फ्रॉड ट्राई/इनकम टैक्स फ्रॉड, फेक शॉपिंग, क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट ऐसे में इनसे भी बचकर रहे।
अंजान नंबर पर न करे बातचीत डीसीपी साइबर क्राइम ने बताया कि अनजान नंबर से आने वाली कॉल पर ज्यादा बातचीत न करें। अगर कोई पैसे की मांग करे, लालच या डर दिखाए तो सतर्क हो जाएं और मामले की शिकायत पुलिस से करें। किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर न तो किसी लिंक पर क्लिक करें और न ही कोई ऐप डाउनलोड करें। बैंक संबंधी जानकारी किसी से भी साझा न करें। कम समय में निवेश कर मुनाफा कमाने के झांसे में न फंसे। थोड़ी सी जागरूकता आपने खाते को अभेद बनाए रहेगी।