Breaking News

यूपी में आज कांग्रेस का विधानसभा घेराव: वाराणसी में अजय राय समेत 50 लोग गिरफ्तार; अजय राय बोले- बीजेपी कांग्रेसियों की हत्या की साजिश रच रही है – वाराणसी समाचार।

वाराणसी में मंगलवार देर रात महानगर अध्यक्ष समेत 50 कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। ये नेता लखनऊ में बुधवार को कांग्रेस के विधानसभा घेराव और प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे।

.

इससे पहले ही उनको वाराणसी कैंट स्टेशन पर रोक दिया। इसके बाद कांग्रेस नेता सर्कुलेटिंग एरिया में धरने पर बैठ गए। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने कांग्रेस नेताओं को लखनऊ नहीं जाने की अपील की। लेकिन, कांग्रेसी स्टेशन के अंदर जाने पर अड़ गए। इसके बाद एसीपी ने कई थानों का फोर्स मंगवा कर कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया।

इस बीच, पुलिस कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के घर पहुंच गई। वह भी लखनऊ जाने की तैयारी कर रहे थे। जैतपुरा पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हो गई।

वहीं, इस पूरे मामले में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का कहना है- लखनऊ में प्रदर्शन को लेकर प्रदेश सरकार और पुलिस महकमा डरा-सहमा है। लखनऊ में कीलों वाली बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं की हत्या की साजिश रची गई है।

About SFT-ADMIN

Check Also

Lalitpur News:अनियंत्रित कार नहर में गिरने से चालक की मौत, परिवार का संबंध फिल्म इंडस्ट्री से; अन्य चार लोग घायल 

ललितपुर में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 24 वर्षीय आदर्श पांडेय की कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *