वाराणसी में मंगलवार देर रात महानगर अध्यक्ष समेत 50 कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। ये नेता लखनऊ में बुधवार को कांग्रेस के विधानसभा घेराव और प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे।
.
इससे पहले ही उनको वाराणसी कैंट स्टेशन पर रोक दिया। इसके बाद कांग्रेस नेता सर्कुलेटिंग एरिया में धरने पर बैठ गए। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने कांग्रेस नेताओं को लखनऊ नहीं जाने की अपील की। लेकिन, कांग्रेसी स्टेशन के अंदर जाने पर अड़ गए। इसके बाद एसीपी ने कई थानों का फोर्स मंगवा कर कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया।
इस बीच, पुलिस कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के घर पहुंच गई। वह भी लखनऊ जाने की तैयारी कर रहे थे। जैतपुरा पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हो गई।
वहीं, इस पूरे मामले में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का कहना है- लखनऊ में प्रदर्शन को लेकर प्रदेश सरकार और पुलिस महकमा डरा-सहमा है। लखनऊ में कीलों वाली बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं की हत्या की साजिश रची गई है।