Breaking News

NCR में बढ़ते प्रदूषण के कारण ग्रेप 4 लागू: गाजियाबाद में कक्षा 5 तक के स्कूल ऑनलाइन होंगे, AQI रेड जोन में पहुंचा – गाजियाबाद समाचार।

गाजियाबाद में आज प्रदूषण अधिक है। जहां धुंध जैसा मौसम रहेगा।

दिल्ली- एनसीआर की हवा फिर से प्रदुषित हुई है। गाजियाबाद में प्रशासन ने ग्रेप 4 लागू करते हुए निमार्ण कार्य को बंद करते हुए डीजल से चलने वाले जनरेटर और अन्य वाहनों पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है। पिछले 2 दिन से जहां लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने

.

कक्षा 5 तक के स्कूल ऑनलाइन चलेंगे

जिला प्रशासन ने बढ़ते प्रदूषण को देखते कक्षा 5 तक के स्कूलों में आनलाइन क्लास चलेंगी। डीआईओएस ने पत्र लिखकर सभी स्कूल व कॉलेजों को निर्देश जारी किए हैं, कि ग्रेप 4 के अनुसार स्कूल संचालित हों। दीपावली पर भी 15 दिन स्कूल प्रदूषण् के चलते बंद रहे थे।

इंदिरापुरम व लोनी सबसे अधिक प्रदूषित

गाजियाबाद का इंदिरापुरम इलाका देश में दिल्ली के बाद सबसे अधिक प्रदूषित है। आज सुबह की रिपोर्ट में लोनी का AQI 415 पहुंच गया, वहीं इंदिरापुरम का AQI 436 पहुंच गया। आज बुधवार सुबह के समय वायु गुणवत्ता सूचकांक की रिपोर्ट में दिल्ली और एनसीआर के दूसरे शहरों में भी प्रदुषण बढ़ा है। गाजियाबाद में दीपावली पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 15 दिन तक कक्षा 12 तक के स्कूल बंद रहे थे।

इससे पहले दिनभर प्रदुषण की धुंध रही

आज बुधवार को पारा 6 डिग्री सेल्सियस पर है। वहीं आज हवा फिर से जहरीली हुई है। गाजियाबाद व दूसरे शहरों में आज एक साथ हवा की गुणवत्ता फिर से खराब हुई है। पिछले एक सप्ताह से हवा लगातार साफ हो रही थी। हवा की गति भी कम है, लगातार ठिठुरन जैसा मौसम है। आधी रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक तापमान सबसे कम है। आज भी दिन में धुंध जैसा मौसम रहेगा। हवा की गति 4 किमी प्रति घंटा से है। दिन का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

NCR में आज AQI

शहरAQI
दिल्ली441
ग्रेटर नोएडा323
गाजियाबाद390
मेरठ307
नोएडा364

About SFT-ADMIN

Check Also

Lalitpur News:अनियंत्रित कार नहर में गिरने से चालक की मौत, परिवार का संबंध फिल्म इंडस्ट्री से; अन्य चार लोग घायल 

ललितपुर में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 24 वर्षीय आदर्श पांडेय की कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *