Breaking News

“श्रीचंडी मंदिर प्रबंधक समिति चुनाव में दाखिल हुए 42 नामांकन: चंडी धाम सेवा ग्रुप और श्री चंडी मंदिर सेवा ग्रुप आमने-सामने, दोनों गुट प्रत्याशियों के लिए जुटा रहे समर्थन – हापुड़ न्यूज़”

हापुड़ के श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के चुनाव के लिए 42 संभावित उम्मीदवार ने नामांकन किया। इससे पहले दोनों गुटों के प्रत्याशियों ने मां चंडी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। नामांकन के दौरान दोनों गुटों के प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक भी मौजूद

.

42 ने किया नामांकन

चुनाव अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि कुल 55 लाेगाें ने नामांकन पत्र खरीदे थे। जबकि, 42 ने नामांकन किया है, इसमें छह पदों पर 12 और 15 कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए 30 ने नामांकन-पत्र जमा किए हैं। कार्यकारिणी के 15 सदस्यों के लिए श्री चंडी धाम सेवा ग्रुप से अमित गोयल सिंपल, आशुतोष रस्तोगी, अंकित कंसल, अंकित गर्ग, जय भगवान शर्मा, संदीप गोयल, निशांत अग्रवाल, विशाल मित्तल, विजय अग्रवाल, योगेश भारती गोयल, सुशील मित्तल, दीपक सिंघल, धर्मेंद्र शर्मा, गोपाल अग्रवाल और विकास शर्मा ने नामांकन किया है।

जबकि, श्री चंडी मंदिर सेवा ग्रुप से आदित्य गोयल, अंकुर जिंदल, दिनेश गर्ग, देवेश शर्मा, दीपांशु कानोडिया, जयभगवान गौतम, करुण कंसल, मोहित बंसल, मनीष कुमार गर्ग, नितिन अग्रवाल, सारंग अग्रवाल, संजीव कुमार गोयल, शुभम मित्तल, वैभव गुप्ता और योगेश सिंहल ने नामांकन पत्र सौंपे हैं।

प्रधान अशोक कुमार छारिया संजय गुप्ता

उप-प्रधान लोकेश गुप्ता जयप्रकाश वर्मा

मंत्री मोहित जैन राजीव गर्ग दत्तियाना उप-मंत्री अमित गोयल अंकुर कंसल

कोषाध्यक्ष संजीव विजय गुप्ता सुनील गर्ग

लेखा निरीक्षक दीपक गर्ग गौरव सर्राफ

About SFT-ADMIN

Check Also

आगरा में यमुना किनारे जलाई गईं दवाएं, झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई; एक आरोपी पुलिस हिरासत में।

आगरा में यमुना किनारे जंगल में जलाई गई दवाओं का रहस्य खुल गया है। दो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *