Breaking News

कानपुर के HBTU में PhD के लिए आवेदन 14 तक खुलेंगे: विभिन्न विभागों की 92 सीटों पर होगा प्रवेश, परीक्षा 18 को आयोजित होगी – कानपुर न्यूज़।

हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कानपुर।

हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HBTU), कानपुर में पीएचडी में प्रवेश पाने के लिए अभ्यार्थियों के पास 14 जनवरी तक का ही मौका है। शीतकालीन सत्र के लिए विभिन्न विभागों में कुल 92 सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे। इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।

.

दो बार होती है पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया

संस्थान में एक सत्र में दो बार पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया होती है। इस बार स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस, स्कूल ऑफ ट्ययुमैनिटीज एंड सोशल साइंस, स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट विभागों में पीएचडी के दाखिले होने हैं।

एमटेक, एमएससी और एमसीए में 55 फीसदी अंक पाने वाले छात्र भी विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। 16 जनवरी को यूजीसी नेट, सीएसआईआर नेट, गेट, सीड या अन्य नेशनल एग्जाम पास किए छात्रों की अलग सूची जारी की जाएगी। इन छात्रों को विश्वविद्यालय को प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी।

18 को होगी परीक्षा

18 जनवरी को विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा और 21 जनवरी को इंटरव्यू होगा। 22 जनवरी को परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। पीएचडी की फीस 65000 रुपए हैं, जिसमें 25 हजार रुपए ट्यूशन फीस है।

जानिए किसमें कितनी सीटें

स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग: सिविल इंजीनियरिंग में 4, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 6 सीटें हैं। इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में 10, इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग में 10 और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 10 सीटें हैं।

स्कूल ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी: केमिकल इंजीनियरिंग में 9, वायोकेमिकल इंजीनियरिंग में 4, फूड टेक्नोलॉजी में 2, लेदर टेक्नोलॉजी में 4, आंचल टेक्नोलॉजी में 5, पेंट टेक्नोलॉजी और प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में 4-4 सीटें हैं।

स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस: केमिस्ट्री में 2, फिजिक्स में 5, मैथ में 2 सीट, स्कूल ऑफ ह्वयुमैनिटीज एंड सोशल साइंस मैनेजमेंट में दो सीटें।

स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट : मैनेजमेंट नौ सीटें।

About SFT-ADMIN

Check Also

GPS सही कराने के नाम पर 77 हजार की ठगी: कानपुर देहात में मिनी ट्रक मालिक को गूगल से मिला नंबर बना जालसाजी का जरिया – कानपुर देहात न्यूज़।

  रूरा थाना क्षेत्र के भटौली गांव में एक मिनी ट्रक मालिक से साइबर ठगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *