Breaking News

भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल।

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के खत्म होने के बाद अब दिल्ली की बची हुई सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की 77 सीटों में से 29 सीटों पर पहले उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। कहा जा रहा है कि बची हुई 41 सीटों पर भी नाम फाइनल हो चुके हैं और जल्द ही बीजेपी उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी हो सकती है।

 

सूत्रों के अनुसार बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सभी 41 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। कुछ सीटों पर नाम अब तक तय नहीं हैं, लेकिन अधिकांश सीटों पर नाम फाइनल हो चुके हैं। इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने दिल्ली बीजेपी के नेताओं को ज्यादा मेहनत करने का सुझाव दिया।

बैठक में नेता शामिल

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली संगठन महामंत्री, हर्ष मल्होत्रा, जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, इकबाल सिंह लालपुरा ,भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े , दुष्यंत गौतम, पवन राणा, बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन, दिल्ली बीजेपी सह प्रभारी अतुल गर्ग, सत्यनारायण जटिया, सुधा यादव बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए।

About SFT-ADMIN

Check Also

म्यांमार सेना का अपने ही देश के गांव पर हवाई हमला, 40 लोगों की मौत।

  Myanmar Army Airstrike: म्यांमार में हथियारबंद अल्पसंख्यक जातीय समूह के नियंत्रण वाले एक गांव पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *