Breaking News

महाकुंभ में पवित्र स्नान के दौरान दिल का दौरा पड़ा, NCP के शरद पार्टी के नेता की मृत्यु

पुणे: सोलापुर के पूर्व मेयर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के नेता महेश कोठे की मंगलवार को प्रयागगाज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ में स्नान करते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उनके करीबी ने यह जानकारी साझा की है। महेश कोठे की उम्र 60 वर्ष थी। ये दुखद घटना मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे महाकुंभ में स्नान के दौरान हुई जब वे गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी के त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान के समय डुबकी लगा रहे थे।

 

उनके करीबी ने बताया कि, “कोठे (मकर संक्रांति पर) अमृत स्नान के लिए प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ में स्नान के लिए गए थे। नदी के पानी में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।”

परिवार में पत्नी और एक बेटा 

जानकारी के मुताबिक कोठे का पार्थिव शरीर बुधवार को अंतिम संस्कार के लिए सोलापुर लाया जाएगा। कोठे ने 20 नवंबर को सोलापुर (उत्तर) से भाजपा के विजय देशमुख के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। कोठे के परिवार में पत्नी और एक बेटा है। बता दें कि प्रयागराज में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। विभिन्न अखाड़ों के संतों ने मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ में पहला अमृत स्नान किया। मंगलवार को 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।

शरद पवार ने किया ट्वीट

राकांपा (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने कोठे के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “मेरे पुराने सहयोगी महेश कोठे का प्रयागराज में निधन हो गया। महेश कोठे का सोलापुर शहर के सामाजिक व राजनीतिक परिदृश्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव था। उनके निधन से सोलापुर ने एक गतिशील और समर्पित कार्यकर्ता खो दिया। हम सभी दुख की इस घड़ी में कोठे परिवार के साथ खड़े हैं। हार्दिक संवेदना!”

About SFT-ADMIN

Check Also

लखनऊ में 45 दिनों से बाघ का खौफ: 3 जोन में मिले पैरों के निशान, वन विभाग ने ‘नो-गो जोन’ घोषित कर निगरानी बढ़ाई – Dubagga News

  लखनऊ के रहमानखेड़ा क्षेत्र में पिछले 45 दिनों से बाघ की दहशत कायम है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *