Breaking News

सात राज्यों में बारिश का अलर्ट, क्या ठंड लौटेगी दोबारा? जानें मौसम का हाल

मौसम लगातार बदल रहा है, उत्तर भारत में ठंड की लगभग विदाई हो चुकी है। ऐसा इसलिए क्योंकि हल्की ठंड अब सिर्फ सुबह और शाम को रहती है, दिनभर धूप की वजह से गर्मी का एहसास हो रहा है।फरवरी के महीने में ऐसी गर्मी मई जून में पड़ने वाली गर्मी को लेकर बड़े संकेत दे रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान  गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई, तो वहीं सिक्किम, असम और पश्चिम राजस्थान में हल्की बारिश दर्ज की गई। ओडिशा के कुछ इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा देखा गया।

 

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, जल्द ही दिल्ली समेत आसपास के राज्यों में बारिश हो सकती है, जिसके कारण तापमान में गिरावट आ सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में कोहरा छाए रहने के भी अनुमान जताए हैं।

अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने पूर्वी भारत के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है। तो वहीं, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी, असम, सिक्किम और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है।

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

स्काईमेट वेदर के मुताबिक इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, इसकी वजह से राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। पूर्वोत्तर बांग्लादेश में भी चक्रवाती हवाओं का प्रभाव देखा जा रहा है। वेबसाइट के अनुसार, पूर्वी भारत के कुछ राज्यों में न्यूनतम तापमान में अगले 24 घंटों के दौरान वृद्धि होगी, लेकिन उसके बाद गिरावट हो सकती है। उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

देखें मौसम का बुलेटिन

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को दिन में तेज हवाएं चल सकती हैं और सुबह हल्का कोहरा छाया रह सकता है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 11 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। फरवरी के अंत तक दिल्ली का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक दिल्ली का मौसम ऐसा ही रहेगा, उसमें कई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है।

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में ठंड बरकरार है बाकि हिस्से में मौसम शुष्क बना हुआ है। अगले दो दिनों में प्रदेश में ठंड में कमी दर्ज जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्से में सुबह में हल्का कोहरा छाया रहने की संभावना है। अगले चार दिनों में प्रदेश में ठंड में कमी आएगी और हल्की बारिश होने की संभावना है।

सात राज्यों में भारी बारिश की संभावना

अगले 48 घंटे में देश के सात राज्यों, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिम बंगाल में भी हल्की बारिश की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश और ऊंचे पवर्तीय इलाकों में बर्फबारी से मौसम में बदलाव देखा जाएगा।

About SFT-ADMIN

Check Also

बिना बुनियादी सुविधाओं के ट्रामा सेंटर शुरू: सीटी स्कैन और एक्स-रे मशीन नहीं, मेडिकल कॉलेज से मिलेगा सहयोग – गाजीपुर समाचार।

  सीएमओ सुनील पाण्डेय ने शुभारंभ किया। गाजीपुर में कई सालों से बनी ट्रामा सेंटर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *