Breaking News

चीन में कोरोना जैसा नया वायरस HKU5-CoV-2 मिला, जानें इसके संक्रमण का तरीका

हाल ही में चीन के वैज्ञानिकों ने एक नया बैट कोरानावायरस की खोज की है। जिसका नाम HKU5-CoV-2 है। यह वायरस COVID-19 (SARS-CoV-2) फैलाने वाले वायरस से मिलता-जुलता है। इस वायरस की खोज वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की एक टीम ने की है, जिसका नेतृत्व शी झेंगली कर रहे हैं। शी झेंगली को उनकी कोरोनावायरस पर की गई रिसर्च के कारण “बैटवुमन” कहा जाता है।

HKU5-CoV-2 लक्षण क्या हैं?

लेकिन, HKU5-CoV-2 का कोई इंसानी मामला अब तक नहीं मिला है, लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि इसके लक्षण COVID-19 और MERS जैसे हैं।

बुखार और खांसी

सांस लेने में परेशानी

गले में खराश

थकान और शरीर में दर्द

रिसर्च में क्या पता चला?

बता दें कि, यह वायरस केवल इंसानी कोशिकाओं और फेफड़ों व आंतों के टिश्यू को संक्रमित कर सकता है। चमगादड़ से यह वायरस सीधे तौर पर इंसानों में या किसी दूसरे जानवर के जरिए फैलता है। यह वायरस कई स्तनधारी जानवरों के ACE2 रिसेप्टर्स से जुड़ सकता है, इससे इसका इंसानों में फैलने खतरा अधिक बढ़ जाता है।

कैसे फैलता है यह वायरस?

– सीधे चमगादड़ से: यदि कोई व्यक्ति संक्रमित चमागदड़ या उसके शरीर के तरल पदार्थ जैसे कि लार मूत्र या मल के संपर्क में आते हैं।

-किसी अन्य जानवर के माध्यम से– यह वायरस पहले किसी भी स्तनधारी जानवर को संक्रमित कर सकता है और फिर इंसानों में फैल सकता है, जैसे कि SARS-CoV-2 मामले में हुआ था।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

About SFT-ADMIN

Check Also

चक्कर आना और कमजोरी महसूस होना खून की कमी का संकेत तो नहीं? हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए जरूर खाएं ये खास लड्डू।

अगर आपके ब्लड रिपोर्ट में हीमोग्लोबिन का लेवल कम आए तो इसे गंभीरता से जरुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *