Breaking News

सीएम योगी आज गोरखपुर को देंगे 91.22 करोड़ की सौगात, MMMUT के कार्यक्रम में होंगे शामिल, 76 शिक्षकों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र – Gorakhpur News

 

तीन दिनों के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में कुल 91.22 करोड़ रुपये की कुल 13 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें 1357.25 लाख की कुल 7 परियोजनाओं का लो

.

इसमें शासन द्वारा 4797.98 लाख रुपये की लागत से 528 छात्र क्षमता के एसी हॉस्टल और 863.16 लाख की लागत से बनने वाले परीक्षा भवन का शिलान्यास भी शामिल है।

MMMUT परिसर में सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री का आगमन होगा। कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलने के बाद विश्वविद्यालय में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मुख्य आयोजन बहुउद्दश्यीय सभागार में होगा।

76 शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र विश्वविद्यालय में कुल 20 एसोसिएट प्रोफेसर और 56 असिस्टेंट प्रोफेसर की निुयुक्ति पिछले दिनों हुई थी। उन सभी शिक्षकों को मुख्यमंत्री अपने हाथों से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

100 शिक्षकों और स्टूडेंट्स को पुरस्कृत करेंगे सीएम MMMUT में शोध प्रकाशन और पेटेंट को बढ़ावा दिए जाने के लिए ‘टैलेंट इंसेंटिव स्कीम शुरू की गई है। इसके तहत जुलाई से दिसम्बर 2024 के बीच उत्कृष्ट शोध और पेटेंट प्रकाशन के लिए कुल 100 शिक्षकों व विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कारों से सीएम योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे।

इन शिक्षकों-विद्यार्थियों को कुल 9,39,529 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इसमें प्रीमियर रिसर्च अवार्ड के तहत 8 शिक्षक और 13 छात्र-छात्राओं को 50-50 हजार रुपये, कॉमेंडेबल रिसर्च अवॉर्ड के तहत 22 शिक्षक और 50 छात्र-छात्राओं को 20-20 हजार, पेटेंट के लिए 7 शिक्षकों-स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया जाएगा।

About SFT-ADMIN

Check Also

सूर्यकुमार यादव ने पूरा किया खास ‘शतक’, कीरोन पोलार्ड से मिली विशेष तोहफा।

Suryakumar Yadav: मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 12 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *