Breaking News

दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई, एक बिल्डिंग की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में शुक्रवार शाम आंधी और तेज हवाओं ने भारी तबाही मचाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मधु विहार में 6 मंजिला इमारत की दीवार गई है जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और 6 लोग घायल हैं। इसके अलावा सराय रोहिल्ला में आंधी और तेज हवाओं की वजह से पेड़ों के गिरने से दहशत है, और एक कार भी पेड़ के नीचे दब गई। खराब मौसम के बीच द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक विशाल ‘साइनेज’ के कार पर गिर जाने से 2 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कार साइनेज के नीचे फंस गई और उसमें सवार 2 लोगों को चोट आई।

 

‘घायलों की पहचान नहीं हो पाई’

साइनेज गिरने से कार में फंसे लोगों को राहगीरों ने किसी तरह बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे की वजह से द्वारका एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया और हालात को संभालने के लिए पुलिस की तैनाती करनी पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि जब वे काम से घर पर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ और उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, लोधी रोड में भी तेज आंधी के चलते पेड़ों के उखड़ने की खबर सामने आ रही है। इस दौरान सड़क पर यात्रा कर रहे लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

‘बालकनी गिरने से लड़का घायल’

वहीं, दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर में शुक्रवार शाम को धूल भरी आंधी के दौरान एक नवनिर्मित इमारत की बालकनी गिर जाने से 13 साल का लड़का घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घटना शाम को करीब 06:51 पर दिल्ली के करोल बाग में स्थित सिद्धिपुरा इलाके में हुई। बता दें कि राजधानी में शुक्रवार शाम धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलने पर मौसम विभाग ने आने वाले समय में खराब मौसम की चेतावनी जारी कर दी और दिल्ली-NCR के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी कर दिया। दिल्ली में खराब मौसम के चलते शुक्रवार की शाम को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 15 से ज्यादा फ्लाइट्स का रास्ता बदल दिया गया।

About SFT-ADMIN

Check Also

श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ान भरते समय पायलट की मृत्यु, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बयान जारी किया है।

नई दिल्ली: एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट की बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर प्लेन उतारने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *