Breaking News

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्रों में रात भर शांति बनी रही, किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई।

जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर से लगे अन्य इलाकों में बीती रात काफी शांतिपूर्ण रही। किसी भी तरह की घटना की खबर नहीं है। ये हाल के दिनों में पहली शांत रात है। भारतीय सेना की तरफ से ये जानकारी सामने आई है। यानी बीती रात पाकिस्तान की तरफ से किसी तरह के हमले की बात सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हो चुका है और आज भारत और पाकिस्तान के DGMO (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) के बीच बातचीत भी होनी है।

 

भारतीय सेना ने क्या कहा?

भारतीय सेना ने बताया, ‘जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। किसी घटना की खबर नहीं है, हाल के दिनों में यह पहली शांत रात है।’

भारत के डीजीएमओ ने पाकिस्तान के डीजीएमओ को भेजा था संदेश

10 मई को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को फोन कर सीजफायर की पेशकश की थी। इसके बाद सीजफायर कर दिया गया था। लेकिन कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ दिया, जिसके बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार की देर रात संवाददाताओं को बताया था कि पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को समाप्त करने के लिए उचित कदम उठाने और स्थिति से गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ निपटने का आह्वान किया गया है।

इसी बीच भारत के डीजीएमओ ने कहा, ‘हमने रविवार को अपने समकक्ष को हॉटलाइन पर एक और संदेश भेजा, जिसमें 10 मई को डीजीएमओ के बीच सहमति के उल्लंघनों पर प्रकाश डाला गया और कहा कि अगर आज रात, बाद में या उसके बाद ऐसा कुछ पाकिस्तान की तरफ से दोहराया जाता है, तो हम इनका उग्र और दंडात्मक तरीके से जवाब देंगे।’

गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। हालांकि अब उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच शांति कायम होगी। आज दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत होगी।

About SFT-ADMIN

Check Also

नोएडा के डूब क्षेत्र में स्थित फार्म हाउसों को प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि खेती के लिए जमीन की खरीद-बिक्री की जा सकती है, लेकिन पक्के निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह तस्वीर यमुना नदी में आई बाढ़ के समय की है। यमुना के डूब क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *