Breaking News

लखनऊ हाईकोर्ट में आज सालार दरगाह मेले पर सुनवाई: मेला आयोजित होगा या नहीं, निर्णय आज होगा; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई।

 

बहराइच में सैय्यद सालार मसऊद गाजी की दरगाह पर लगने वाले वार्षिक जेठ मेले को लेकर बनी असमंजस की स्थिति के बीच आज लखनऊ हाईकोर्ट की खंडपीठ में महत्वपूर्ण सुनवाई होगी। दरगाह प्रबंध समिति द्वारा दायर याचिका पर अदालत आज मेले के आयोजन की अनुमति को लेकर अंतिम फैसला सुना सकती है।

प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से तैयारियां तेज कर दी हैं। दरगाह परिसर में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। शहर के प्रमुख प्रवेश बिंदुओं पर बैरिकेडिंग की जा रही है। दरगाह मेला प्रभारी उपनिरीक्षक अयोध्या सिंह ने रविवार को मौके पर पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की।

हर साल 15 मई से 15 जून तक चलने वाले जेठ मेले को लेकर इस बार प्रशासन की ओर से सुरक्षा कारणों से अनुमति नहीं दी गई थी। इस पर दरगाह समिति ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

दरगाह कमेटी का कहना है कि बड़ी संख्या में मेलार्थी आने की संभावना है। ऐसे में मेला न लगे तो भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल जरूरी है। उधर प्रशासनिक अमला भी किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है।

पुलिस ने दो मुख्य चौराहों के अलावा अन्य मार्गों पर भी बैरियर लगाने का काम शुरू कर दिया है। परिसर की निगरानी बढ़ा दी गई है और खुफिया विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।

अब सबकी नजरें आज होने वाली कोर्ट की सुनवाई पर टिकी हैं-मेला लगेगा या नहीं, फैसला कुछ ही घंटों में सामने होगा।

About SFT-ADMIN

Check Also

मौलाना खालिद रशीद फरंगीमहली ने कहा – प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट संदेश दिया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *