Breaking News

वाराणसी में बैंक-KYC का झांसा देकर 1.19 लाख की साइबर ठगी: 24 घंटे में अकाउंट हुआ खाली, बैंक पहुंचकर हुआ खुलासा – वाराणसी समाचार।

वाराणसी में बैंक KYC के नाम पर 1.19 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड हुआ।

सारनाथ थाना क्षेत्र के निवासी गंगा सागर उपाध्याय के साथ साइबर ठगों ने बैंक KYC का झांसा देकर 1.19 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। मात्र 24 घंटे के भीतर उनके बैंक खाते से पूरी राशि निकाल ली गई। जब पीड़ित ने अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के लिए ऑनलाइन भुगतान करना चाहा, तभी यह घटना सामने आई।

मामले की जानकारी मिलते ही सारनाथ पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।

29 अप्रैल को आया था पहली बार फोन भुक्तभोगी गंगा सागर उपाध्याय निवासी भगवती नगर कालोनी फेज-1 ने बताया- 29 अप्रैल 2025 को शाम 6 बजे संजय जोशी नामक व्यक्ति का फोन आया। जिसने खुद को HDFC बैंक रथयात्रा ब्रांच का मैनेजर बताया और कहा कि अपना KYC अपडेट कर लें। ताकि खता ब्लॉक होने से बच सकें आप को HDFC का एक लिंक दिया गया है। उससे KYC अपडेट कर दें। हमने व्यस्त होने का हवाला देकर फोन काट दिया।

6 मई को फिर आया फोन गंगा सागर ने बताया- 6 मई को फिर उसी व्यक्ति संजय जोशी का फोन आया और कहा कि KYC अपडेट कर दीजिये। आप को एक लिंक भेजा गया है। बार-बार फोन करने पर उससे बहस भी हुई लेकिन लिंक पर क्लिक किया। जिसके बाद फोन हैंग कर गया और लगातार कई ओटीपी आये। मैंने उसपर ध्यान नहीं दिया।

पेट्रोल पंप पहुंचा तो अकाउंट मिला खाली गंगा सागर ने बताया- अगले दिन 7 मई को बाइक में पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पहुंचा तो वहां पेटीएम से ऑनलाइन पेमेंट करने लगा। बार-बार बैलेंस इन्सफीशियंट बताने लगा तो बैलेंस चेक किया तो अकाउंट से कुल 1 लाख 19 हजार 999 रुपए गायब थे और अकाउंट खाली था। इसपर फौरन HDFC बैंक की रथयात्रा शाखा पहुंचा और संजय जोशी के बारे में जानकारी की तो पता चला की ऐसा कोई एम्प्लाई यहां कार्यरत ही नहीं है।

मुकदमा दर्ज हो रही कार्रवाई इस प्रकरण में गंगा सागर उपाध्याय ने सारनाथ थाने में FIR दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया- पीड़ित की तहरीर पर आईटी एक्ट 66D में मुकदमा दर्ज कर डिजिटल फुट प्रिंट से अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

About SFT-ADMIN

Check Also

मोदी सरकार ने एक और पाकिस्तानी अधिकारी को देश छोड़ने का निर्देश दिया, 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का अल्टीमेटम।

भारत सरकार ने एक और पाकिस्तानी अधिकारी पर कार्रवाई की है और उसे देश छोड़ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *