सहारनपुर के छुटमलपुर क्षेत्र के भैसराऊ गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग का गंभीर मामला सामने आया है। बीती रात विद्यालय में भोजन करने के बाद कई छात्राएं अचानक बीमार पड़ गईं। छात्राओं को उल्टी, बुखार और पेट दर्द की शिकायत हुई,
.
स्वास्थ्य केंद्र के डॉ.आजम ने प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई है। विद्यालय की वॉर्डन अमिता सिंह बीमार छात्राओं दीपिका, अनिका और आयुसी को गंभीर हालत में सीएचसी लेकर पहुंची और भर्ती कराया।वहीं अन्य छात्राओं पलक, सांझी, नाविका, पूजा, इकरा, वंदना सहित कई छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद वापस विद्यालय भेज दिया गया।
बीमार छात्राओं ने बताया कि भोजन में दुर्गंध थी और स्वाद भी खराब लग रहा था, जिसकी शिकायत उन्होंने स्कूल स्टाफ से की थी, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया। इससे भोजन की गुणवत्ता और खाद्य आपूर्ति में भारी लापरवाही की आशंका को बल मिला है।
विद्यालय में बच्चों की देखभाल और भोजन की गुणवत्ता को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला गंभीर बन गया है। परिजनों और ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी रोष व्याप्त है। लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल सीएचसी फतेहपुर में इलाज जारी है और डॉक्टरों की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वहीं शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि दोषियों की जल्द पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।