IPL 2025 का 63वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 21 मई को खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। दरअसल इस सीजन 3 टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं, वहीं आखिरी के जगह के लिए दिल्ली और मुंबई के बीच लड़ाई जारी है, ऐसे में जो भी टीम ये मैच जीतेगी उनके पास प्लेऑफ में पहुंचने के चांस अधिक होंगे। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच के दौरान वानखेड़े की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।
MI vs DC: कैसा रहेगा वानखेड़े की पिच का मिजाज?
वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है, इस मैदान पर बैट्समैन के लिए रन बनाना आसान होता है। इसी वजह से यहां ज्यादातर मैच हाई स्कोरिंग देखने को मिलते हैं। इस विकेट पर स्पिनर्स को कुछ खास मदद नहीं मिलती है। पारी की शुरुआत में कुछ ओवर में तेज गेंदबाजों को सीम मूवमेंट मिलती है। इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को अधिक सफलता मिली है, ऐसे में कप्तान यहां पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। वानखेड़े में खेले गए पिछले कुछ मैच में ओस देखने को मिली है। ऐसे में यहां टॉस की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी।
MI vs DC: वानखेड़े स्टेडियम के आईपीएल आंकड़े
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब तक कुल आईपीएल के 122 मैच खेले जा चुके हैं। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 56 बार जीत मिली है। वहीं दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 66 मैचों में बाजी मारी है। यही कारण है कि यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है। आईपीएल में इस मैदान के सर्वोच्च स्कोर की बात करें तो वह 1 विकेट पर 235 रन का है। यह स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 2015 में बनाया था। लोएस्ट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम है। साल 2015 में उनकी टीम 67 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी।