Joe Root vs Sachin Tendulkar in Test: इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट तो जैसे सचिन तेंदुलकर के पीछे हाथ धोकर पड़े हुए हैं। जिन कीर्तिमानों के बारे में कहा जाता था कि वे कभी नहीं टूटेंगे, जो रूट एक एक कर उन्हें तोड़ते चले जा रहे हैं। अब जो रूट ने सचिन तेंदुलकर को एक और मामले में पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने जैक कैलिस का महाकीर्तिमान भी तोड़ दिया है। एक छोटी से पारी खेलकर ही जो रूट ने वो काम कर दिखाया है।
जो रूट ने टेस्ट में पूरे किए 13 हजार रन
इस वक्त इंग्लैंड की क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेल रही है। इसी में जो रूट ने अपने 13 हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। वे टेस्ट में 13000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में अपने 13 हजार रन साल 2010 में पूरे किए थे, तब सचिन अपना 266वां मुकाबला खेल रहे थे। हालांकि अगर सबसे कम मैच खेलकर 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात की जाए तो वे जैक कैलिस हैं। उन्होंने साल 2013 में 159 मैच खेलकर ही 13 हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए थे।
अब तक टेस्ट में पांच ही बल्लेबाज पूरे कर पाए हैं 13 हजार रन
सचिन तेंदुलकर के बाद जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग और राहुल द्रविड़ ने भी टेस्ट में अपने 13 हजार रन पूरे किए हैं। इससे जैक कैलिस अब तक तक सबसे कम मैच खेलकर यहां तक पहुंचे थे, लेकिन अब जो रूट का उस पर कब्जा हो गया है। अब तक केवल पांच ही बल्लेबाज टेस्ट में 13 हजार रन बना पाए हैं, जो रूट सबसे तेज निकले। जो रूट अभी अपना 153वां ही टेस्ट मैच खेल रहे हैं और 13 हजार रन का आंकड़ा उन्होंने छू लिया है।
ऐसे हैं जो रूट के टेस्ट में आंकड़े
जो रूट 153 मैच खेलकर ही 13 हजार रन पूरे कर चुके हैं, ये तो हमने आपको बता ही दिया है। लेकिन उनके आंकड़े भी जान लीजिए। उनका औसत इस वक्त करीब 50 का है और वे 36 शतकों के अलावा 65 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। अब जो रूट 14 हजार रन की ओर अग्रसर को चले हैं। अभी तक ये आंकड़ा केवल सचिन तेंदुलकर ही छू पाए हैं। अगर जो रूट वहां तक पहुंचते हैं तो वे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। अब जो रूट पर भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में नजर होगी कि वे उस सीरीज में कितने रन बनाने में कामयाब होते हैं।