Breaking News

इस राज्य में महिलाओं को अब हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे, मुख्यमंत्री ने नई योजना की शुरुआत की है।

हिमाचल प्रदेश में अब महिलाओं को हर माह 1500 रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को कुल्लू जिले में 2 हजार से अधिक पात्र महिलाओं को यह राशि देकर योजना की शुरुआत की है। योजना का नाम इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारी सरकार यह तय करने के लिए दृढ़ संकल्पित है कि राज्य की संपत्ति से सभी वंचित वर्ग लाभ मिले।’’

 

1 करोड़ से अधिक राशि वितरित की

सीएम सुक्खू ने कुल्लू जिले के बंजार विकास प्रखंड की 2,238 पात्र महिलाओं को लाभ देकर इस योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत, सुक्खू ने अप्रैल से जून 2025 तक की अवधि के लिए हर एक लाभार्थी के बैंक अकाउंट में 4,500 रुपये भेजे हैं। महिलाओं में वितरित की गई कुल राशि 1,00,71,000 रुपये थी। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि राज्य सरकार पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये प्रतिमाह प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जल्द इन महिलाओं को भी जोड़ा जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द घरेलू कामकाजी महिलाओं और विधवाओं की बेटियों को भी इस योजना के तहत लाया जाएगा। 1500 रुपये की योजना के बारे में भाजपा नेताओं के सवालों का जवाब देते हुए सुक्खू ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है और सरकारी धन की बचत की है, जिससे सरकार चरणबद्ध तरीके से आर्थिक सहायता देने में सक्षम हुई है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में बंजार क्षेत्र की 2238 महिलाओं को पेंशन दी जा रही है और आने वाले दिनों में सभी पात्र महिलाओं को यह राशि दी जाएगी।

उन्होंने ‘बेटी है अनमोल योजना’, ‘शगुन योजना’, ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’, ‘मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना’ और ‘मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना’ समेत विभिन्न योजनाओं के तहत बंजार के 37 लाभार्थियों को 5.87 लाख रुपये भी बांटे।

About SFT-ADMIN

Check Also

पीलीभीत में बारिश से हालात खराब: स्टेशन रोड सहित कई क्षेत्रों में सड़कों पर भरा पानी, गणेश पंडाल भी जलभराव से प्रभावित 

पीलीभीत में शुक्रवार सुबह से हो रही तेज और मूसलाधार बारिश ने जिले में जनजीवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *