Breaking News

इजरायल ने ईरान पर हमला क्यों किया? सेना ने दी इस फैसले की वजह।

ईरान से चल रहे युद्ध के बीच इजरायल के रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शुक्रवार को एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि ईरान ने दक्षिणी इजरायल में बच्चों के एक सेंटर पर हमला किया है. 24 सेकंड के इस वीडियो में क्रेच जैसा दिख रहा है, जिसमें खिलौने बिखरे हुए हैं.

आईडीएफ की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में 3 सेकंड पर धूल और मलबा दिखाई देता है, जो उस समय का लग रहा है जब मिसाइल ने साइट पर हमला किया होगा. हालांकि, हमले के वीडियो में उस दौरान कोई भी बच्चा दिखाई नहीं दिया.

इजरायल की तरफ से शेयर किए वीडियो से यह स्पष्ट नहीं है कि बच्चों का ये सेंटर दक्षिणी शहर बीर्शेबा के सोरोका अस्पताल से जुड़ा है या नहीं, जिसे गुरुवार को ईरान ने निशाना बनाया. ईरानी हमले के कारण अस्पताल के प्रवेश कक्ष और कई विभागों को भारी नुकसान पहुंचा, जिसमें सर्जिकल भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित नेत्र रोग विभाग भी शामिल है.

ईरानी हमले में दर्जनों लोग हुए घायल
विस्फोट के चलते अस्पताल की खिड़कियां टूट गईं और कांच बिखर गए. छतें भी ढह गई और चिकित्सा उपकरण नष्ट हो गए. अस्पताल के निदेशक ने कहा कि लोगों की जान बच गई क्योंकि परिसर का वह हिस्सा जिसे नुकसान पहुंचा था, उसे कुछ दिन पहले ही खाली करा लिया गया था. हालांकि हमले में दर्जनों लोग घायल हुए हैं.

नेतन्याहू ने ईरान को ठहराया जिम्मेदार
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को घटनास्थल का दौरा किया और हमले के लिए सीधे तौर पर ईरान को जिम्मेदार ठहराया. नेतन्याहू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “हम तेहरान में अत्याचारियों को भारी कीमत चुकाने पर मजबूर करेंगे.”

ईरान के अधिकारियों ने क्या कहा ?
इस हमले को लेकर ईरानी अधिकारियों ने कहा कि हमारा टारगेट अस्पताल नहीं था, बल्कि पास में स्थित इजरायली कमांड पोस्ट और इंटेलिजेंस फैसिलिटी थी. इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने एक बयान में कहा, “इस ऑपरेशन में अस्पताल के पास शासन के कमांड और खुफिया केंद्र को अत्यधिक सटीक और निर्देशित मिसाइलों से निशाना बनाया गया.”

About SFT-ADMIN

Check Also

“IPL 2026 ऑक्शन की ताजा जानकारी: जानें इस बार नीलामी कहां होगी”

पिछले दिनों IPL 2026 ऑक्शन चर्चा में रहा है, जिसे लेकर नया अपडेट है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *