Breaking News

जॉन सीना का इमोशनल बयान: ‘पहले पत्नी, फिर रेसलिंग… जल्द ले सकते हैं WWE से विदाई – जानिए वजह।’

WWE की रिंग में अपने ताकतवर मूव्स और दमदार शख्सियत से करोड़ों फैंस का दिल जीतने वाले जॉन सीना ने अब जिंदगी के रिंग में एक और बड़ा फैसला लिया है. सीना ने साफ कर दिया है कि अब जीवन में उनकी प्राथमिकता उनकी पत्नी है, ना कि रेसलिंग या हॉलीवुड का करियर. अपने फैंस को चौंकाते हुए उन्होंने कहा है कि 2025 उनका WWE में बतौर रेसलर आखिरी साल होगा.

पत्नी को बताया अपनी प्राथमिकता

एक इंटरव्यू के दौरान जॉन सीना ने कहा कि उनकी जिंदगी में सबसे महात्वपूर्ण उनकी पत्नी शाय शरियात्जादेह हैं. सीना ने कहा इंटरव्यू के दौरान कहा, “मेरी लाइफ में सबसे महात्वपूर्ण मेरी पत्नी है.वही मेरी प्राथमिकता है. उसके बाद मेरा स्वास्थ्य मेरे लिए महात्वपूर्ण है, ताकि मैं उसके लिए एक अच्छा जीवनसाथी बन सकूं.”

जॉन सीना ने ये बयान ऐसे समय में दिया जब वो अपने WWE करियर को अलविदा कहने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वो WWE को कभी पूरी तरह नहीं छोड़ेंगे और जब तक डब्ल्यूडब्ल्यूई चाहेगा वो इस खेल से किसी न किसी तरह से जरूर जुड़े रहेंगे.

अलविदा कहने के बाद भी WWE से रिश्ता कायम रहेगा

इस इंटरव्यू के दौरान बातचीत में जॉन सीना ने कहा, “यह WWE में बतौर रेसलर मेरा आखिरी साल है क्योकिं इसके बाद में रेसलिंग को अलविदा कह दूंगा. अब हम आधे रास्ते पर आ चुके हैं और मैं अपने इन-रिंग के करियर को सम्मान के साथ खत्म करना चाहता हूं. मैं हमेशा WWE का हिस्सा रहूंगा.एक एम्बैसडर की तरह, एक परिवार की तरह.”

WWE की दुनिया में 20 साल से ज्यादा समय तक राज करने वाले जॉन सीना के लिए यह फैसला आसान नहीं था, लेकिन अब वह अपने निजी जीवन को प्राथमिकता देना चाहते हैं.

अब हॉलीवुड में आएंगे नजर, प्रियंका के साथ नई फिल्म

रिंग से बाहर जॉन सीना का करियर भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं रहा. उनकी अगली फिल्म ‘Heads of State’ 2 जुलाई को Amazon Prime Video पर रिलीज होने जा रही है. इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म में सीना प्रियंका चोपड़ा जोनस और इदरीस एल्बा जैसे कलाकारों के साथ नजर आएंगे.

इल्या नैशुलर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पैडी कंसिडाइन, स्टीफन रूट, कार्ला गुगिनो, जैक क्वैड और सारा नाइल्स जैसे दिग्गज कलाकार भी दिखेंगे.

About SFT-ADMIN

Check Also

बड़ी कामयाबी – सीबीआई के हत्थे चढ़ा साइबर ठगी गैंग का मास्टरमाइंड

सीबीआई ने सोमवार (25 अगस्त, 2025) को बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रांसनेशनल साइबर फ्रॉड सिंडिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *