Breaking News

पाकिस्तान की जेल में रची जा रही खतरनाक साजिश, जनरल मुनीर इमरान खान की हत्या करना चाहते हैं – जानिए किसने किया ये खुलासा।

पाकिस्तान से बुरी खबर आई, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के सबसे पॉपुलर लीडर और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में मारने की साजिश हो रही है। इमरान खान की बहन अलीमा खान ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि मेरे भाई इमरान की बेल पिटीशन पर सुनवाई को जानबूझ कर टाला जा रहा है। इमरान खान को जेल में आम कैदियों को मिलने वाली सहूलियतें भी नहीं मिल रही हैं। परिवार वालों को इमरान खान से नहीं मिलने दिया जा रहा है, उनके वकीलों की जेल में एंट्री वैन कर दी गई है। इमरान की बहनें अलीमा खान और उजमा खान आज भी रावलपिंडी की अडियाला जेल पहुंची थीं, लेकिन उन्हें इमरान खान से नहीं मिलने दिया गया।

 

आसिम मुनीर पर लगाया आरोप

अलीमा खान ने कहा कि जनरल आसिम मुनीर ने पाकिस्तान में अनडिक्लेयर्ड मार्शल लॉ लागू कर दिया है। ज्यूडिशियरी पूरी तरह सरकार और फौज के इशारे पर चल रही है। इमरान खान को आइसोलेट करके, उन्हें राजनातिक तौर पर पूरी तरह से खत्म करने की साजिश हो रही है। इमरान को जेल में टॉर्चर किया जा रहा है। अदालत के आदेश पर इमरान खान की सेल में पंखा लगाया गया है, कूलर लगाया गया है, लेकिन पावर सप्लाई बंद कर दी जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि ना वकील इमरान से मिल सकते हैं, न डॉक्टर्स। कब, कौन सी बुरी खबर आ जाए कोई नहीं कह सकता। मतलब ये है कि इमरान खान की जान को खतरा है।

इमरान खान को क्यों हुई जेल

इमरान ख़ान को 2018 में फ़ौज ने ही प्राइम मिनिस्टर बनाया था लेकिन, उनके बुरे दिन 2022 में उस वक़्त शुरू हुए, जब उस वक़्त के आर्मी चीफ जनरल क़मर जावेद बाजवा से इमरान ख़ान की खटपट हो गई। फिर फौज की मदद से इमरान की सरकार गिरा दी गई। इसके बाद जब 9 मई 2022 को इमरान ख़ान को कोर्ट में पेशी से ठीक पहले गिरफ़्तार किया गया तो उनके समर्थकों ने पाकिस्तानी फ़ौज के हेडक्वार्टर समेत पूरे मुल्क में फ़ौजी ठिकानों को कैंट areas को टारगेट किया। जनरलों के घरों पर हमले किए। इसके बाद से ही इमरान ख़ान के बुरे दिन शुरू हो गए।

उस वक्त तो सुप्रीम कोर्ट ने इमरान ख़ान को बेल दे दी थी। लेकिन, मई 2023 में इमरान ख़ान पर करप्शन, घूसख़ोरी, फ़ौज के ख़िलाफ़ बग़ावत भड़काने, क़ानून तोड़ने और सरकारी कर्मचारियों के काम में ख़लल डालने जैसे क़रीब 200 मुक़दमे लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया। इमरान ख़ान के ऊपर पंजाब और सिंध से लेकर बलोचिस्तान और ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह सूबे में केस रजिस्टर्ड हैं और कई मामलों में lower court से बेल मिलने के बाद, ऊपरी अदालत इमरान ख़ान की ज़मानत पर रोक लगा देती है।

कोर्ट भी फौज के इशारे पर चल रही

एक केस में ज़मानत होती है..तो दूसरे में अरेस्ट कर लिया जाता है, आज इमरान ख़ान की बह  ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की जुडिशियरी भी, फ़ौज के इशारे पर चल रही है। इसीलिए इमरान ख़ान को ज़मानत नहीं मिल रही है। अलीमा ने कहा कि इमरान के ऊपर थोपे गए ज़्यादातर केस फ़र्ज़ी हैं और उनको तुरंत बेल मिल सकती है लेकिन, judges भी बेल पेटिशन पर सुनवाई नहीं कर रहे हैं क्योंकि, फ़ौज ने इमरान ख़ान को जेल में रखे का हुक्म दिया है।

About SFT-ADMIN

Check Also

‘477 ड्रोन और 60 मिसाइलों से हुआ अटैक’, रूस की इस कार्रवाई पर यूक्रेन ने क्या कहा?

  Russia massive attack on Ukraine: रूस और यूक्रेन के युद्ध का चौथा साल शुरू हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *