Breaking News

गिल की बेहतरीन सेंचुरी, जायसवाल और जडेजा की दमदार परफॉर्मेंस, इंग्लैंड पर छाई टीम इंडिया

 

IND vs ENG 2nd Test Day1 Highlights: बर्मिंघम टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं. पहले दिन स्टंप्स तक कप्तान शुभमन गिल ने 114 रन बना लिए हैं और उनके साथ रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहले दिन यशस्वी जायसवाल भी चमके, जिनकी 87 रनों की तेजतर्रार पारी ने टीम इंडिया को बढ़िया शुरुआत दिलाई थी.

दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. टीम इंडिया पहले बैटिंग करने उतरी, जायसवाल बढ़िया लय में दिखे लेकिन लीड्स टेस्ट के शतकवीर केएल राहुल महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. करुण नायर को बर्मिंघम टेस्ट में नंबर-3 पर बैटिंग करने का अवसर मिला. चूंकि साई सुदर्शन को ड्रॉप किया गया था. नायर को अच्छी शुरुआत तो मिली, लेकिन 31 रन बनाकर आउट हो गए.

जायसवाल ने एक छोर संभाला हुआ था, उन्होंने नायर के साथ 80 रनों की पार्टनरशिप की. वहीं ऋषभ पंत के साथ मिलकर उन्होंने 66 रनों की पार्टनरशिप की. पंत ने दिन के तीसरे सेशन में ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करनी शुरू की थी, लेकिन 25 रन बनाकर आउट हो गए. टीम मैनेजमेंट ने दूसरे टेस्ट के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मौका दिया था, लेकिन वो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए.

गिल-जडेजा ने संभाला मोर्चा

भारतीय टीम ने 211 के स्कोर पर पांचवां विकेट गंवाया था. इसके बाद तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने कोई विकेट नहीं गंवाया. शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए 99 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है और दोनों अब भी खेल रहे हैं. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स अब तक 2 विकेट ले चुके हैं. उनके अलावा ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स और शोएब बशीर एक-एक विकेट ले चुके हैं.

About SFT-ADMIN

Check Also

PAK और चीन की नई साजिश, सार्क को दरकिनार करने की रची गई पूरी रणनीति

SAARC Replacement:  दक्षिण एशिया की राजनीति में एक बार फिर बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *