Breaking News

दिलजीत दोसांझ के हानिया आमिर संग काम करने पर भड़कीं कंगना रनौत, जताई तीखी नाराज़गी।

सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम कर दिलजीत दोसांझ को भारत में काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है. हालांकि दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 को भारत में रिलीज़ नहीं किया गया है. ये फिल्म ओवरसीज में रिलीज हुई है.

लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद से  भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण संबंधों की वजह से दिलजीत दोसांझ को पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया संग काम करने की वजह से लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई है. वहीं टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में , कंगना ने इस विवाद पर बात की और कहा कि उन्हें लगता है कि पब्लिक फिगर्स में एकजुट राष्ट्रीय भावना का अभाव है.

दिलजीत अपना रास्ता क्यों अपना रहे हैं?
कंगना ने कहा, “मैंने इन लोगों के बारे में काफी कुछ कह दिया है. बातचीत की शुरुआत में ही मैंने कहा था कि हमें राष्ट्र निर्माण की भावना रखनी चाहिए – हर कोई इसमें हिस्सेदार है.” उन्होंने आगे सवाल किया कि कलाकार और एथलीट जैसी सार्वजनिक हस्तियाँ सैनिकों और राजनेताओं जैसी राष्ट्रवादी ज़िम्मेदारी क्यों नहीं निभातीं. उन्होंने कहा, “हमारे अंदर ऐसी भावना क्यों नहीं है? दिलजीत अपना रास्ता क्यों अपना रहे है? किसी और क्रिकेटर का अपना रास्ता क्यों होना चाहिए? एक सैनिक का भी राष्ट्रवाद का अपना रास्ता होता है. कोई ऐसा रास्ता अपना रहा है, बेचारा सैनिक राष्ट्रवाद का रास्ता अपना रहा है, बेचारा राजनेता राष्ट्रवाद का रास्ता अपना रहा है. कुछ लोगों का तो वाकई अपना एजेंडा होता है.”

कंगना ने आगे कहा, “मैं ये नहीं कह रही कि ये नेचुरल नहीं है, लेकिन हमें सबको एक साथ अलाइंग करने की कोशिश करनी चाहिए. हमें एक साथ लाने की कोशिश करनी चाहिए, और ये तभी होगा जब हम ये विचार इन राजनेताओं तक पहुंचाएंगे, ये आपका काम है.”

कंगना रनौत वर्क फ्रंट
कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन आखिरी बार अपनी निर्देशित फिल्म इमरजेंसी में नज़र आई थीं, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 1975 से 1977 तक के 21 महीनों की अवधि पर आधारित है जब भारत में इमरजेंसी लगाई गई थी. अब कंगना रनौत ए.एल. विजय द्वारा निर्देशित एक तमिल साइकोलॉजिकल थ्रिलर में आर. माधवन के साथ दिखाई देंगी. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में भारत भाग्य विधाता भी शामिल है.

About SFT-ADMIN

Check Also

‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ मंडे टेस्ट में रही सफल, चौथे दिन की कमाई पहुंची इतने करोड़ रुपये तक।

Jurassic World Rebirth BO Day 4:  हॉलीवुड फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ साल की मच अवेटेड फिल्म …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *