Breaking News

‘वो और मैं…’ – बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने लिया तलाक, भावुक नोट में साझा की अपनी भावनाएं

 

मशहूर बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने अपने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का फैसला सार्वजानिक किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. दोनों की प्रेम कहानी बैडमिंटन कोर्ट से ही शुरू हुई थी. दोनों ने हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद एकेडमी में साथ ट्रेनिंग ली थी, यहीं से दोनों के बीच दोस्ती शुरू हुई जो आगे चलकर प्यार में बदली.

साइना नेहवाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा, “जिंदगी हमें कभी कभी अलग रास्तों पर ले जाती है. काफी विचार करने के बाद, मैंने और पारुपल्ली कश्यप ने अलग होने का फैसला किया है. हमने एक दूसरे के लिए शान्ति, विकास और स्वस्थ जीवन को चुनने का फैसला किया है. मैं इन यादगार पलों के लिए आभारी हूं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं. इस समय हमारी प्राइवेसी को समझने और इसका सम्मान करने लिए धन्यवाद.”

साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की शादी कब हुई थी?

साइना और पारुपल्ली की शादी 14 दिसंबर, 2018 को हुई थी. हरियाणा के हिसार में जन्मी साइना पारुपल्ली कश्यप से 3 साल छोटी हैं. शादी के समय परुप्पाली 31 और साइना नेहवाल 28 साल की थी. 30 साल की उम्र में साइना ने राजनीती में भी कदम रखा था, उन्होंने 2020 में बीजीपी पार्टी ज्वाइन की थी.

साइना नेहवाल का बैडमिंटन करियर

साल 2005 में साइना नेहवाल ने 15 साल की उम्र में एशियाई सॅटॅलाइट टूर्नामेंट जीता था. 2012 लंदन ओलंपिक में उन्होंने विमेंस सिंगल में ब्रोंज मेडल जीता था. ये उनका ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. साइना ने अपने करियर में कामनवेल्थ गेम्स में 3 गोल्ड मेडल जीते, इसमें से 2 विमेंस सिंगल और एक मिक्स्ड डबल में आया था.

    • 2010, न्यू दिल्ली- विमेंस सिंगल

 

    • 2018, गोल्ड कोस्ट- विमेंस सिंगल

 

    • 2018, गोल्ड कोस्ट- मिक्स्ड डबल

 

2015 में साइना नेहवाल पहली भारतीय महिला प्लेयर बनी थी, जिन्होंने बैडमिंटन रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था. पारुपल्ली कश्यप की बात करें तो उन्होंने 2014 ग्लासगो कामनवेल्थ के मेंस सिंगल में स्वर्ण पदक जीता था. कश्यप ने 2013 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल की थी, वह छठे नंबर पर पहुंचे थे.

About SFT-ADMIN

Check Also

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की इन दो बल्लेबाज़ों ने रचा इतिहास, टूटा दो दशक पुराना रिकॉर्ड

साउथैम्पटन में भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *