Breaking News

आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मुकाबला।

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है। लेकिन ESPN क्रिकइंफो के रिपोर्ट के मुताबिक वह शुरुआती दो मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला बुधवार 23 जुलाई को सबीना पार्क में खेला जाएगा, उस मैच के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। आपको बता दें कि जमैका रसेल का होम ग्राउंड है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले रसेल ने लिया संन्यास

रसेल के इस फैसले से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। विंडीज टीम को 7 महीने के बाद टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है, उससे पहले रसेल का ये फैसला उनके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा। आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले वेस्टइंडीज के स्टार टी-20 प्लेयर निकोलस पूरन ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रसेल 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे। टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना है। रसेल और पूरन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बिना वेस्टइंडीज की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने उतरेगी।

इंटरनेशनल क्रिकेट में आंद्रे रसेल के आंकड़े

आंद्रे रसेल के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 1 टेस्ट, 56 वनडे और 84 टी-20 मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है। बल्लेबाजी की बात करें तो टेस्ट में उन्होंने 2 रन, वनडे में 1034 रन और टी-20 में 1078 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में टेस्ट में उनके नाम 1 विकेट, वनडे में 70 आउट टी-20 में 61 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 2010 में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू किया था। लेकिन अपने 15 साल के करियर में वह 141 इंटरनेशनल मैच खेल पाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।

About SFT-ADMIN

Check Also

जो रूट शतक के करीब, इंग्लैंड ने पहले दिन चार विकेट पर बनाए 251 रन – जानिए पूरे दिन की बड़ी बातें।

  India Vs England Third Test Day 1: रूट के नाबाद अर्धशतक से इंग्लैंड ने तीसरे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *