सीरिया पर बुधवार को इजरायली हमले के बाद पाकिस्तान से लेकर ईरान तक में हड़कंप है। पाकिस्तान को लग रहा है कि सीरिया के बाद अगला नंबर उसका ही हो सकता है। इजरायल लगातार अपने दुश्मन देशों पर महाविनाशकारी हमले कर रहा है। इससे पूरे मध्य-पूर्व में दहशत का माहौल है। बुधवार को इस कड़ी में इजरायली सेना ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में भीषण हवाई हमला किया। इस दौरान इजरायल ने सीरिया के रक्षा मंत्रालय को उड़ा दिया।
इजरायली हमले से ईरान चिंतित
सीरिया पर इजरायल के ताजा हमले से ईरान और पाकिस्तान दोनों चिंतित हो गए हैं। अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इजरायल अगला हमला पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पर कर सकता है। ईरान ने सीरिया पर इजरायली हमले की निंदा की है। ईरान के विदेश मंत्री महमूद अब्बास अराघची ने अपने सोशलमीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा, ” दुर्भाग्यवश, यह सब पहले से ही पूरी तरह से अनुमानित था। अगला निशाना कौन-सा राजधानी शहर होगा? पागल और नशे में चूर इज़रायली शासन की कोई सीमा नहीं है और वह केवल एक ही भाषा समझता है। विश्व समुदाय, विशेष रूप से इस क्षेत्र के देश को उसकी बेलगाम आक्रामकता को समाप्त करने के लिए एकजुट होना चाहिए। ईरान, सीरिया की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करता है और हमेशा सीरियाई जनता के साथ खड़ा रहेगा।” जाहिर है अब्बास अराघची के इस ट्वीट से भी जाहिर होता है कि उन्हें भी चिंता है कि अगला निशाना इजरायल पाकिस्तान को ना बना दे?
पाकिस्तान भी पूर्व में जाहिर कर चुका है इजरायली हमले की आशंका
पाकिस्तान के नेता भी पूर्व में ही यह आशंका जाहिर कर चुके हैं कि इजरायल इस्लामाबाद पर हमला कर सकता है। पाकिस्तान के एक नेता ने जून में ईरान पर हुए हमले के दौरान ही यह आशंका प्रकट कर दी थी कि इजरायल अगला हमला इस्लामाबाद पर कर सकता है। इसके लिए इस नेता ने सभी से इजरायल के खिलाफ एकजुटता का भी आह्वान किया था। अब सीरिया पर इजरायली हमले के बाद पाकिस्तान और अधिक घबरा गया है। अब पाकिस्तान की आशंका निश्चित रूप से और प्रबल हो गई होगी कि उसे इजरायल अगला निशाना बना सकता है। पाकिस्तान के नेता असद कसर ने कहा कि इजरायल अगला निशाना पाकिस्तान को बना सकता है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार भी घबराए
ईरान और सीरिया पर इजरायल के हमले के बाद पूरे पाकिस्तान में अब यही चर्चा आम है कि नेतन्याहू की सेना अब इस्लामाबाद पर हमले कर सकती है। हालांकि पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि अगर इजरायल ऐसा करता है तो पाकिस्तान उनको मुंहतोड़ जवाब देगा।
सीरिया पर इजरायल का घातक हमला देख मचा हड़कंप
सीरिया पर बुधवार को इजरायल ने बहुत भीषण हमला किया। इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दमिश्क में रक्षा मंत्रालय को धुआं होते देखा जा सकता है। हालांकि इजरायल के इस हमले के बाद सीरिया में कितनी मौतें हुईं। अभी तक इसका ब्यौरा सामने नहीं आ सका है।