अवैध तमंचे के साथ एक युवक गिरफ्तार
*अनुराग मिश्रा/सुपर फास्ट टाइम्स*
गोला गोकर्णनाथ खीरी। थाना हैदराबाद पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अदद अवैध देसी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर व एक अदद मोटरसाइकिल राइडर काले रग की बरामद किया है। अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया।
उपनिरीक्षक लालचंद, हेड कांस्टेबल राकेश यादव, कास्टेबल राकेश शर्मा, धीरज यादव को किसी मुखबिर ने सूचना दी सूचना पर ग्राम धिरावा मोड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगा जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया पूछताछ में उस ने अपना नाम अभिषेक पुत्र शम्भू दयाल राठौर निवासी मूडागालिब थाना मोहम्मदी बताया जिस की जामा तलाशी लेने पर एक अदद अवैध देशी तंमचा 12 बोर व एक अदद 12 कारतूस व एक अदद मोटरसाइकिल राइडर काले रंग की बरामद कर जिसके सम्बन्ध मे स्थानीय थाना पर मु0अ0स0 52/2023 धारा 3/35 ए एसी टी पजीक्रत कर अवश्यक कार्य वाही की गई बरामद मोटरसाइकिल को 207 एम वी ए सी टी मे सीज किया गया।