*अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौके पर हुई मौत*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ शाबान सिद्दीकी तहसील संवाददाता*
फरधान खीरी। थाना फरधान क्षेत्र के लखीमपुर गोला रोड पर दिनांक 02 फरवरी 2024 को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। लखीमपुर-गोला रोड हाइवे पर रुकुंदीपुर गांव के पास एक युवक पैदल जा रहा था। अचानक एक अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रहागीरों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर फरधान पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक युवक की पहचान जयदीप वर्मा पुत्र विजय वर्मा उम्र करीब 17 वर्ष निवासी ग्राम मन्योरा के रूप में हुई है। घटना लगभग रात 07:00 बजे की है।फरधान पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
Super Fast Times
