*बिजली के खंभे से टकराने से बाइक सवार एक युवक की मौत, एक रेफर*
News Desk July 23, 2023 ई-पेपर 172 Views
सुकरौली-कुशीनगर। शनिवार करीब सायं 4 बजे हाटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाउमुण्डा चौराहा से आगे भिस्वामठवालगिर रोड पर एक बच्ची के अचानक आ जाने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने युवकों को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सुकरौली इलाज के लिए लाया जहां पर चिकित्सकों ने एक युवक(दीपक सिंह पुत्र रामाशंकर सिंह)को मृत्यु घोषित कर दिया और एक युवक (निखिल पुत्र चंद्रकेश) का इलाज करने के बाद हालात गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक दीपक सिंह पुत्र रामाशंकर सिंह उम्र 16 वर्ष और निखिल पुत्र चंद्रकेश उम्र 18 वर्ष दोनों भिस्वामठवालगिर के निवासी बताए जा रहे हैं।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सुकरौली प्रभारी प्रदीप कुमार व कोतवाली थाना हाटा के एसआई महेंद्र प्रताप के हमराही सिपाहियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।