Breaking News

गौरी स्प्रैट संग अपने रिश्ते पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले—शादी भले न चली हो, तलाक में रहा हूं सफल।

 

Aamir Khan Marriage: सुपरस्टार आमिर खान फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आने वाले हैं. आमिर जोरों-शोरों से प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म को लेकर काफी बज है. वहीं आमिर खान इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में लगातार बात कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने शादी और तलाक को लेकर रिएक्ट किया. आमिर खान का कहना है कि वो शादी में नहीं बल्कि तलाक में सक्सेस हुए हैं.

शादी को लेकर क्या बोले आमिर खान
जूम से बातचीत में आमिर खान ने कहा, ‘हमारे परिवार के लिए भी ये एक चीज है जिससे हम खुश नहीं हैं. हम खुशी-खुशी ये चीज नहीं कर रहे हैं. लेकिन कुछ सिचुएशन ऐसी आई जिसमें हमें लगता हैं कि शायद हमारा रिश्ता बदल गया. तो मेरी सोच ये है कि या तो मैं दुनिया को झूठ बोल सकता हूं और दिखावा कर सकता हूं कि किरण और मेरे बीच में बहुत खुशी है और हम लोग शादीशुदा हैं. मैं शादी में कामयाब नहीं हुआ हूं. लेकिन तलाक में मैं कामयाब हुआ हूं.’

बता दें कि आमिर की पहली शादी रीना दत्ता के साथ हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे जुनैद और आयरा खान हैं. लगभग 15 साल ये शादी चली. फिर आमिर ने तलाक ले लिया और किरण राव से शादी की. किरण से आमिर को एक बेटा आजाद है. लेकिन किरण और आमिर की शादी भी चली नहीं. उन्होंने लगभग 15 साल बाद शादी को तोड़ दिया. अब आमिर खान गौरी स्प्रैट संग रिलेशनशिप में हैं. उन्होंने अपने 60वें बर्थडे पर गौरी को इंट्रोड्यूस करवाया था.

वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान को पिछली बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. ये फिल्म चली नहीं थी. अब आमिर सितारे जमीन पर लेकर आ रहे हैं.

About SFT-ADMIN

Check Also

क्या ‘सैयारा’ पार करेगी 400 करोड़ का आंकड़ा या बनेगी साल की अगली ब्लॉकबस्टर? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

  ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, 6 दिन में 155.75 करोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *