
रामकोला कुशीनगर।
जनपद के नेबुआ नौरंगिया विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा ढोलहा के टोला गुलहरिया में अत्यधिक बुखार से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में रामकोला विकास खंड परिसर स्थित सभागार में जनपद के समस्त सफाई कर्मियों को एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन खंड विकास अधिकारी रामप्रवेश एवं एडीओ पंचायत प्रदीप मल्ल की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम सभाओं में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत कर संक्रामक एवं मच्छरजनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना रहा।
गोरखपुर मंडल के मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आयोजित इस प्रशिक्षण में सफाई कर्मियों को गांवों में नियमित साफ-सफाई, नालियों की समयबद्ध सफाई, जलजमाव की रोकथाम, कूड़ा-कचरा के वैज्ञानिक निस्तारण तथा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
साथ ही जलजमाव वाले क्षेत्रों में एंटी-लार्वा दवा के छिड़काव, शाम के समय फॉगिंग कराने और मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करने पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने साफ किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ कर भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
Super Fast Times