Breaking News

भूमिहीन गरीब मजदूर की झोपड़ी पर चला प्रसाशन का बुलडोजर

*भूमिहीन गरीब मजदूर की झोपड़ी पर चला प्रसाशन का बुलडोजर*

*तीन गरीबो की झोपड़ी को प्रशासन ने किया तहस नहस*

*सुपर फास्ट टाइम्स/ नागेन्द्र प्रताप शुक्ल*

बिजुआ खीरी। गोला तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिजुआ में अवैध कब्जे को लेकर की गई शिकायत पर रविवार को पुलिस व राजस्व कर्मियों के निर्देशन में बुलडोजर चला दिया गया। इस कवायद में तीन गरीब की झोपड़ी को ढहा दिया गया। प्रशासन ने सभी बिजुआ निवासी जाहिद पुत्र हबीब, हनीफ पुत्र दुबरी, अजमत पुत्र रहमत अली की झोपड़ी में रविवार को बुलडोजर चला कर नेस्तनाबूद कर दिया। जबकि पीड़ितो का परिवार करीब 10 वर्ष से झोपड़ी में रहकर जीवन यापन कर रहा था। बिजुआ गांव निवासी शाहजहां पत्नी हनीफ प्रशासन के आगे हाथ जोड़कर विनती करती रही, वह रोते हुए बस एक ही बात कह रही थी मैं रोजे से हूं मुझपर दया करो, उसने जांच करके उचित न्याय देने की फरियाद लगाई। बताया कि गांव निवासी इरशाद खां की शिकायत पर नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह, राजस्व निरीक्षक प्रेम सिंह, अरुणेश मिश्र, लेखपाल उदयभान सिंह, अनिल त्रिपाठी, अजय गुप्ता, शशि प्रकाश तोमर व भारी पुलिस बल ने बुलडोजर चलवा कर उसकी झोपड़ी तहस-नहस कर दी। कार्रवाई के दौरान घर पर सिर्फ महिलाएं ही थीं। वहीं अजमत अली पुत्र रहमत अली झोपड़ी में अपने परिवार के साथ मेहनत मजदूरी कर गुजारा कर रहा था। अजमत पीड़ित भूमिहीन है। इसके अलावा पीड़ितो ने पक्षपात करते हुए कार्यवाही का आरोप प्रसाशन पर लगाया। बताते है करीब दस वर्ष पहले सफीकू ने इसरार खा से करीब पांच लाख में यह प्लाट खरीदा था। फिर सफीकू ने यही प्लाट पांच लोगों को बेच दिया जिसकी कोई लिखापढ़ी इन लोगो को नही दी। दस वर्ष बाद इरसाद खान उर्फ पप्पू खां जो सफीकू का पुत्र है की शिकायत पर प्रसाशन ने बुलडोजर चला दिया। वहीं पीड़ित पक्ष जल्द ही जमीन बेचने वाले व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाने की बात कह रहा था। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को अबतक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई थी।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

Lalitpur News:अनियंत्रित कार नहर में गिरने से चालक की मौत, परिवार का संबंध फिल्म इंडस्ट्री से; अन्य चार लोग घायल 

ललितपुर में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 24 वर्षीय आदर्श पांडेय की कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *