Breaking News

100 साल बाद अक्षय तृतीया पर बनेगा गजकेसरी राजयोग: इन राशियों के जातकों को मिलेगा अप्रत्याशित लाभ, जानें कौन-से उपाय करें – Kanpur News

 

अक्षय तृतीया पर धन लाभ का विशेष योग बनने वाला है। 30 जनवरी को गुरु और चंद्रमा वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे 100 साल बाद अक्षय तृतीया पर गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा। इस शुभ योग में कुछ राशियों को किस्मत का भरपूर साथ मिल सकता है। अक्षय तृतीया वर्ष के तीन महत्त्वपूर्ण दिनों में से एक है।

3 सबसे शुभ मुहूर्तों में से एक है अक्षय तृतीया

टैरोकार्ड रीडर नितिशा मल्होत्रा ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन अक्षय के साथ-साथ गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है, जिससे वृषभ, मेष, कर्क, सिंह, धनु, कुंभ व मीन राशि के जातकों को आकस्मिक लाभ मिलेगा। बताया कि साल भर में दीपावाली, दशहरा व अक्षय तृतीया सबसे शुभ मुहूर्त जाने जाते हैं। इस दिन बिना किसी मुहूर्त के देखे शुभ और मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं।

गजकेसरी योग समेत 4 योग बन रहे

इस साल अक्षय तृतीया का दिन काफी खास है, क्योंकि इस दिन ग्रहों की स्थिति के हिसाब से कई बड़े राजयोगों का बन रहे है। इस दिन वृषभ राशि में गुरु-चंद्रमा प्रवेश करेंगे, जिससे गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही इस दिन अक्षय योग भी बन रहा है। इसके अलावा मीन राशि में चतुर्ग्रही, मालव्य और लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण हो रहा है।

इन उपायों से होगी धनवर्षा

1- सूर्योदय के समय तांबे के बर्तन में शुद्ध जल भर कर सूर्य को अर्घ्य अर्पित करें। इससे आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और कष्टों का निवारण होगा।

2- घर के मुख्य स्थानों में जैसे मेन गेट, तिजोरी, पूजा स्थान, चौराहा, पीपल का पेड़ पर दीपक जलाना बहुत शुभ होता है। यह उपाय घर में लक्ष्मी की कृपा को आकर्षित करता है और धन में वृद्धि होती है।

3- इस दिन दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। गुड़, चावल, सोना, घी, जल और वस्त्र का दान करें। इन वस्तुओं का दान जीवन में समृद्धि और सुख-शांति लाता है।

4- तिजोरी में लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने वाली चीजें रखना खासतौर पर धन में वृद्धि और आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए किया जाता है। दीपक की लौ से लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। कौड़ियां, शंख, आकाक्षी नारियल, सिक्के रखे।

5– शुद्ध जल और फल का दान करने से पितृगण और देवता प्रसन्न होते हैं। यह उपाय घर में शांति और समृद्धि का वास करता है।

6– ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्त्र किरणाय मनोवांछित फलं देहि देहि स्वाहा मंत्र का जाप करके सूर्योदय के समय सूर्यदेव की प्रार्थना करें। इससे आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता की प्राप्ति होती है।

About SFT-ADMIN

Check Also

जॉन सीना का इमोशनल बयान: ‘पहले पत्नी, फिर रेसलिंग… जल्द ले सकते हैं WWE से विदाई – जानिए वजह।’

WWE की रिंग में अपने ताकतवर मूव्स और दमदार शख्सियत से करोड़ों फैंस का दिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *