Breaking News

6 साल बाद IPL में धोनी का धमाका, विराट और वॉर्नर के रिकॉर्ड की हुई बराबरी।

IPL 2025 के 30वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने धोनी की कप्तानी में 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने लगातार 5 हार का सिलसिला खत्म किया। चेन्नई की जीत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे का अहम योगदान रहा। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 57 रनों की शानदार साझेदारी हुई, जिसके दम पर चेन्नई की टीम 19.3 ओवरों में 167 रनों का लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रही।

 

शिवम दुबे ने 37 गेंदों पर 43 रन बनाए और नाबाद लौटे। वहीं, कप्तान धोनी ने 11 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत नाबाद 26 रनों की पारी खेली। धोनी को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और इस तरह उन्होंने IPL में बड़ा कमाल कर दिया। धोनी 6 साल बाद IPL में प्लेयर ऑफ द चुने गए हैं। आखिरी बार उन्हें IPL 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 44 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। धोनी ने 43 साल 282 दिन की उम्र में ये बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया। इस तरह उन्होंने IPL में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में विराट कोहली और डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली।

IPL में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी

  • 25 – एबी डिविलियर्स
  • 22 – क्रिस गेल
  • 19 – रोहित शर्मा
  • 18 – एमएस धोनी*
  • 18 – डेविड वॉर्नर
  • 18 – विराट कोहली

धोनी ने जीत पर जताई खुशी

प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि जीत मिलने पर अच्छा लगता है। जब आप इस तरह का टूर्नामेंट खेलते हैं, तो आप मैच जीतना चाहते हैं। दुर्भाग्य से पहले के मैचों के रिजल्ट टीम के पक्ष में नहीं गए। इसके कई कारण हो सकते हैं। जीतना अच्छा है। इससे पूरी टीम को आत्मविश्वास मिलता है और हमें उन चीजों में सुधार करने में मदद मिलती है, जिनमें हम सुधार करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक कठिन मैच था। अगर आप पावरप्ले देखें, चाहे वह कॉम्बिशेन हो या परिस्थितियां, हम गेंद से जूझ रहे थे। और फिर हम बल्लेबाजी यूनिट के रूप में वह शुरुआत नहीं कर पाए जो हम चाहते थे। साथ ही विकेटों का गिरना। टीम ने गलत समय पर विकेट खोए। एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में, हम बेहतर कर सकते हैं।

About SFT-ADMIN

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिनकी भरपूर सराहना की, वो चीन के प्रोफेसर वांग झिचेंग कौन हैं?

बीजिंग: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के एक प्रतिष्ठित विद्वान प्रोफेसर की जमक करक तारीफ की है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *