Breaking News

6 साल बाद सौरव गांगुली एक बार फिर संभाल सकते हैं अध्यक्ष पद, दादा के फैंस के लिए आई खुशखबरी!

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और BCCI के पूर्व प्रेसिडेंट सौरव गांगुली एक बार फिर क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में वापसी कर सकते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार गांगुली दूसरी बार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB President) के अध्यक्ष चुने जा सकते हैं. CAB के प्रेसिडेंट के तौर पर गांगुली का पहला टर्म 2015-2019 तक चला था. अभी प्रेसिडेंट पद पर सौरव के भाई स्नेहाशीश गांगुली मौजूद हैं, लेकिन बहुत जल्द प्रेसिडेंट बदले जाने की खबर सामने आई है.

क्रिकब्लॉगर के मुताबिक गांगुली दोबारा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के प्रेसिडेंट बनने वाले हैं. 2019 में अपना पहला टर्म समाप्त करने के बाद गांगुली ने उसी साल BCCI प्रेसिडेंट का पद संभाल लिया था. गांगुली के बाद यह पद पूर्व बीसीसीआई प्रेसिडेंट जगमोहन डालमिया के बेटे अविशेक डालमिया ने संभाला था, जो 2022 तक इस पद पर बने हुए थे. वहीं 2022 के बाद स्नेहाशीश गांगुली इस पद पर बने हुए हैं.

प्रेसिडेंट पद के लिए सौरव गांगुली के सामने कोई दूसरा उम्मीदवार चुनौती पेश करेगा या नहीं, इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. गांगुली को चुनौती मिलने की संभावना कम है क्योंकि सीएबी पहले भी उन्हें अपने साथ लाने का प्रयास कर चुका है, जो असफल रहे थे.

बतौर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का कार्यकाल उथल-पुथल भरा रहा था. इसी दौरान उनकी विराट कोहली के साथ अनबन की खबरें चरम पर थीं, उसी समय विराट ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी थी. गांगुली का कार्यकाल जब तक चला, उस दौरान भारतीय टीम दो बार टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई और उसे एक बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिली थी.

यदि सौरव गांगुली दोबारा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष चुने जाते हैं, तो उन्हें IPL में दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ना होगा. गांगुली दिल्ली कैपिटल्स में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट पद पर रह चुके हैं, लेकिन IPL 2025 से पूर्व यह पद वेणुगोपाल राव ने संभाल लिया था. वो WPL में दिल्ली कैपिटल्स टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट होने के साथ SA20 में प्रिटोरिया कैपिटल्स के साथ काम कर चुके हैं.

About SFT-ADMIN

Check Also

PAK vs AUS मैच में दिखा हैरान कर देने वाला नजारा: बिना किसी चौके या छक्के के बने 20 रन, 18 गेंदों के बावजूद पूरा नहीं हुआ एक ओवर – जानिए आखिर क्या थी इसकी वजह।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में में अनोखा मामला सामने आया है. यह मामला पाकिस्तान बनाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *