Breaking News

कॉमेडियन कुणाल कामरा का एक और वीडियो वायरल, शिंदे के बाद अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर किया तंज।

नई दिल्ली: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक बार फिर वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करके हंगामा खड़ा कर दिया है। बीते 5 दिनों में कुणाल कामरा का ये तीसरा वीडियो है। 26 मार्च को जारी किए गए इस वीडियो में कुणाल कामरा ने मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है। इससे पहले 22 मार्च को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और 25 मार्च को मोदी सरकार के विकास मॉडल पर कुणाल कामरा अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं। कुणाल कामरा के वीडियो सामने आने के बाद उनके खिलाफ केस भी दर्ज हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो को लेकर मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को दूसरा नोटिस भी जारी कर दिया है।

 

टी-सीरीज ने भेजा कॉपीराइट का नोटिस

बता दें कि निर्मला सीतारमण पर टिप्पणी में इस्तेमाल हुए फिल्मी गाने को लेकर टी-सीरीज ने उन्हें कॉपीराइट का नोटिस भेजा है। इसके बाद कामरा ने टी-सीरीज पर निशाना साधते हुए X पर लिखा, ‘हैलो टी-सीरीज, पिट्ठू बनना बंद करो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं। मैंने गीत के बोल या मूल वाद्य का उपयोग नहीं किया है। यदि आप इस वीडियो को हटाते हैं तो हर कवर गीत/नृत्य वीडियो को हटाया जा सकता है। क्रिएटर कृपया इस पर ध्यान दें। भारत में प्रत्येक एकाधिकार, माफिया से कम नहीं है, इसलिए कृपया इसे हटाये जाने से पहले इसे देखें/डाउनलोड करें। आपकी जानकारी के लिए टी-सीरीज, मैं तमिलनाडु में रहता हूं।’

कसता जा रहा है पुलिस का शिकंजा

बता दें कि शिंदे पर कमेंट करने के मामले में कुणाल पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। बुधवार को मुंबई पुलिस ने कुणाल को दूसरा समन भेजा क्योंकि इससे पहले भेजे गए समन पर वह पेश नहीं हुए थे। उनके वकील ने 7 दिन का वक्त मांगा था लेकिन पुलिस ने मोहलत देने से इनकार कर दिया था। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र विधान परिषद में कुणाल कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया गया था। अब विशेषाधिकार कमेटी इस आरोप की जांच करेगी और कामरा को कमेटी के सामने पेश होना होगा।

मुंबई से लेकर दिल्ली तक हो रही सियासत

कॉमेडियन कुणाल कामरा मुद्दे पर मुंबई से लेकर दिल्ली तक जबरदस्त सियासत हो रही है। शिवसेना और बीजेपी जहां कुणाल कामरा पर एक्शन की मांग रही हैं, वहीं शिवसेना UBT उनके साथ खड़ी है। शिवसेना UBT ने कामरा के विवादित चुटकुलों से उत्तेजित होकर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समर्थकों के तोड़फोड़ करने पर बुधवार को सवाल उठाया था। वहीं, पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को मांग की थी कि जिन लोगों ने कामरा के विवादास्पद शो की रिकॉर्डिंग किए जाने वाले मुंबई स्टूडियो में तोड़फोड़ की उनसे उनकी हिंसक कार्रवाई से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा जाना चाहिए।

About SFT-ADMIN

Check Also

मनोज कुमार के निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने जताया दुख।

नई दिल्ली: बॉलीवुज के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर राजनीतिक जगत में भी शोक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *