Breaking News

14 देशों पर भारी टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने भारत को दी राहतभरी खबर, कहा – ‘बहुत जल्द…’

US India Trade Deal: 14 देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच एक बड़ा व्यापार समझौता जल्द ही पूरा हो सकता है. यह बयान उन्होंने इजरायली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक निजी डिनर के दौरान दिया.

ट्रंप ने कहा, “हम भारत के साथ एक समझौते के बहुत करीब हैं.” उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका पहले ही यूनाइटेड किंगडम (UK) और चीन के साथ व्यापार समझौते कर चुका है. ट्रंप प्रशासन की यह रणनीति वैश्विक व्यापार संबंधों को फिर से आकार देने और अमेरिका की ताकत को टैरिफ के जरिए स्थापित करने की बड़ी योजना का हिस्सा मानी जा रही है.

अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने की जरूरत: ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि जो देश अमेरिका की व्यापार शर्तें नहीं मानेंगे, उन्हें जल्द ही नए टैरिफ यानी टैक्स का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा, “कुछ देशों के साथ हमारा अच्छा समझौता हो चुका है. कुछ के साथ जल्द होने वाला है, लेकिन जो देश हमारी शर्तें नहीं मानेंगे, उन्हें हम नया टैक्स नोटिस भेजेंगे.” ट्रंप ने कहा कि ये टैक्स अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने और देश की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जरूरी हैं.

9 जुलाई को हो सकता है भारत-अमेरिका व्यापार समझौता

सूत्रों ने बताया कि यदि मौजूदा मतभेद सुलझा लिए जाते हैं तो भारत और अमेरिका के बीच अंतरिम व्यापार समझौते की घोषणा 9 जुलाई से पहले हो सकती है. दोनों देशों ने इस साल फरवरी में द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Agreement – BTA) पर चर्चा शुरू की थी, जिसमें पहले चरण को सितंबर-अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल, दोनों देश एक अंतरिम ट्रेड डील को अंतिम रूप देने की दिशा में गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं, ताकि अंतिम समझौते की राह आसान हो सके.

About SFT-ADMIN

Check Also

“IPL 2026 ऑक्शन की ताजा जानकारी: जानें इस बार नीलामी कहां होगी”

पिछले दिनों IPL 2026 ऑक्शन चर्चा में रहा है, जिसे लेकर नया अपडेट है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *