कॉन्वोकेशन के दौरान AKTU मुख्य अतिथि शुभांशु शुक्ला को डीलिट की उपाधि देगा।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) 9 सितंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को डीलिट की मानद उपाधि प्रदान करेगा। इस अवसर पर 88 पदक और 55 हजार छात्रों को डिग्री भी दी जाएगी।
कुलपति प्रो. जेपी पांडेय की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक में 23वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को दिए जाने वाले पदक, डिग्री और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के नाम का अनुमोदन किया गया। बैठक में पांच कॉलेजों — इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद, एबीईएस कॉलेज गाजियाबाद, जयपुरिया इंस्टीट्यूट गाजियाबाद, एमआईईटी मेरठ और पीएसआईटी कानपुर — को शैक्षिक स्वायत्ता प्रदान करने का निर्णय भी लिया गया।
नए कोर्स की शुरुआत
बैठक में बस्ती, गोंडा, प्रतापगढ़ और मिर्जापुर स्थित चार नए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में इमर्जिंग पाठ्यक्रमों की शुरुआत को मंजूरी दी गई। वित्त समिति के प्रस्तावों का अनुमोदन करते हुए लगभग 142 करोड़ के बजट पर चर्चा की गई। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ के लिए 54 करोड़ का बजट पास किया गया।
फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग में “धरोहर (ए रिपॉजिटरी फॉर इंडियन नॉलेज सिस्टम – IKS सेंटर)” बनाने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया, जिसके लिए 50 लाख का बजट तय हुआ।
कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी निर्णय
बैठक में शिक्षकों और कर्मचारियों के कल्याण से जुड़े कई फैसले लिए गए। इनमें कर्मचारी कल्याण कोष के तहत किसी कर्मचारी की मृत्यु पर 15 लाख रुपये की सहायता, एनपीएस कर्मियों को मृत्यु पर पुरानी पेंशन की सुविधाओं का लाभ, महिला कर्मचारियों को शिशु देखभाल और प्रसूति अवकाश, साथ ही कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए 10 लाख रुपये की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था शामिल है।
अन्य प्रस्ताव
विश्वविद्यालय में विजिटिंग, डिस्टिंग्विश और एमिरिटस प्रोफेसरों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। परिसर में पहली बार शुरू किए गए बीटेक पाठ्यक्रम के लिए अलग बजट तय किया गया। सामाजिक कार्यों के तहत गोद लिए गए गांवों में गतिविधियां चलाने के लिए भी 1 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।