Breaking News

रूस के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की दिशा में अमेरिका, ट्रंप ने किया अहम ऐलान

 

यूक्रेन पर लगातार हमला करने वाले रूस के लिए अब परेशानी बढ़ सकती है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को घोषणा की है कि वह रूस प्रतिबंधों के दूसरे चरण की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. डोनाल्ड ट्रंप के यह बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर बढ़ती नाराजगी के बीच वह मॉस्को या फिर रूस से कच्चा तेल आयात करने वाले खरीदारों पर प्रतिबंधों को और कड़ा करने के बेहद करीब हैं.

नए प्रतिबंधों को लेकर पहले भी रूस को धमकी दे चुके हैं डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले भी कई बार यूक्रेन पर लगातार हमला जारी रखने को लेकर रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने को लेकर धमकी दे चुके हैं. हालांकि, इस बीच बातचीत जारी रखने के चलते उन्होंने इस दौरान कोई बड़ा कदम नहीं उठाया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, उनके इस ताजा बयान से यह स्पष्ट होता है कि वह अब रूस और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ अधिक आक्रामक रुख अपनाने की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक यह स्पष्ट तौर पर नहीं कहा कि वह इस फैसले को लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं या प्रतिबंधों के दूसरे चरण में क्या-क्या शामिल होगा.

आखिर किस बात को लेकर हैं ट्रंप की नाराजगी?

अमेरिका के व्हाइट हाउस में जब एक पत्रकार ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पूछा कि क्या वह रूस पर प्रतिबंधों के दूसरे चरण को लागू करने के लिए तैयार हैं तो इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हां, बिल्कुल मैं पूरी तरह से तैयार हूं.’

दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बात से बेहद नाराज हैं कि वह इतनी कोशिश करने के बाद भी यूक्रेन और रूस के बीच तीन साल से ज्यादा समय से जारी युद्ध को रोकने में असफल रहे हैं, जबकि जनवरी, 2025 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद संभालते समय उन्होंने दावा किया था कि वह रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को जल्द से जल्द खत्म कर देंगे.

About SFT-ADMIN

Check Also

Earthquake Alert: 7.1 तीव्रता के झटके से हिली धरती, सुबह-सुबह मचा हड़कंप।

दक्षिणी अमेरिका और अंटार्कटिका के बीच स्थित ड्रेक पैसेज (Drake Passage) में शनिवार तड़के रिक्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *