नाली का पानी निकासी नहीं होने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया
सुपर फास्ट टाइम्स संवाददाता
चन्दौली ताराजीवनपुर पुर क्षेत्र के।यादव बस्ती में जाने वाले मुख्य मार्ग पर बारिश दिनों में आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को उक्त स्थान पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया आरोप लगाया कि सफाई कर्मी उक्त बस्ती में सफाई के लिए आते ही नहीं है। साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा उक्त बस्ती के टूटे हुए नाली व खड़ंजे के मरम्मत कार्य को भी नहीं कराया जा रहा है जिससे बारिश के दिनों में लोगों जीना दुभर हो गया है।
150 की आबादी वाले उक्त बस्ती में जाने वाले मुख्य मार्ग की हालात पूरी तरह से खराब है आने-जाने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आक्रोशीत ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर खूब हो हल्ला मचाया इस दौरान कहा कि महीनो से उक्त बस्ती में सफाई कर्मी सफाई के लिए नहीं आए हैं। नाली पूरी तरह से बज बजा रही है बारिश के दिनों में नाली का पानी निकासी नहीं होने के कारण से घरों के गंदा पानी नाली में सड़ रहा है, जिससे दुर्गंध फैल रही है गंदगी के कारण तरह-तरह की बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है कहा की ग्राम पंचायत द्वारा सफाई सहित नाली टूट जाने के बाद मरम्मत की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं कराई जा सकी है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त गांव के सफाई कराई जाने की मांग की है। इस दौरान सोनू यादव, मुन्नालाल यादव, अजीत कुमार, इंदल कुमार,पवन कुमार, संजय कुमार, काजू, पंकज,विकाश यादव आदि उपस्थित रहे।