बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का है आरोपी
अनमोल बिश्नोई पर कार्रवाई ऐसे समय हुई है, जब कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण का प्रस्ताव भेजा था। अनमोल बिश्नोई पर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड सहित कुछ हाई प्रोफाइल अपराधों में आरोपी बनाया गया है।
10 लाख रुपये का इनामी है अनमोल बिश्नोई
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हाल ही में अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। अनमोल बिश्नोई पर 2022 में दर्ज दो एनआईए मामलों में आरोपपत्र भी दाखिल हैं।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने भी की थी प्रत्यर्पण की मांग
पिछले महीने मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विशेष महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि वह ‘भगोड़े अपराधी अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करना चाहती है।
सलमान खान के इस मामले में भी है आरोपी
बता दें कि 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी के सिलसिले में लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई को वांछित आरोपी बनाया गया था। सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी लेने वाले अनमोल बिश्नोई के खिलाफ अप्रैल में लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था।
तिहाड़ जेल में आफताब पूनावाला की सुरक्षा बढ़ी
हाल ही में तिहाड़ जेल प्रशासन ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी आफताब पूनावाला के इर्द-गिर्द सुरक्षा बढ़ा दी है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच में पता चला है कि बिश्नोई गिरोह की ओर से आफताब पूनावाला को निशाना बनाए जाने की योजना थी।