
पुतिन से नाराज़ ट्रंप ने जेलेंस्की को दिया था प्रस्ताव – अगर हथियार दें तो क्या मास्को पर हमला करोगे?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को रूस से नाराज दिखे और पुतिन को चेतावनी दी कि 50 दिनों में यूक्रेन के साथ चल रही जंग को खत्म करें नहीं तो 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे। रूस और यूक्रेन के युद्ध को लेकर ट्रंप पुतिन से नाराज दिख रहे हैं, इसीलिए झल्लाए ट्रंप ने कथित तौर पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को एक ऑफर दिया था और कहा था कि हम आपको लंबी दूरी के हथियार मुहैया कराएंगे, क्या आप उससे रूस की राजधानी मॉस्को पर हमला कर सकते हैं। ट्रंप ने जेलेंस्की से एक निजी फोन कॉल के दौरान ये बात कही। ब्रिटिश अखबार ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच ये बातचीत चार जुलाई को ही हुई थी। इस बातचीत के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप की जेलेंस्की के साथ हुई ये बातचीत रूस और यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के ट्रंप के वादे से एकदम विपरीत है क्योंकि जिस तरह से जेलेंस्की को ट्रंप ने ऑफर दिया था, इस तरह से युद्ध और भड़क सकता है। जानिए जेलेंस्की ने ट्रंप को क्या दिया जवाब फोन पर बातचीत के दौरान ट्रंप ने कथित तौर पर जेलेंस्की से पूछा था, ‘अगर आपको हथियार दें तो क्या आप मॉस्को पर हमला कर सकते हैं?… क्या आप सेंट पीटर्सबर्ग पर भी हमला कर सकते हैं?’ इस पर जेलेंस्की ने भी ट्रंप को जवाब दिया था, ‘बिल्कुल. अगर आप हमें हथियार दें, तो हम हमला कर सकते हैं।’ बता दें कि पिछले हफ्ते रोम में एक बैठक हुई, जहां अमेरिकी अधिकारियों ने जेलेंस्की के साथ संभावित लंबी दूरी की हथियार प्रणालियों की एक लिस्ट शेयर की थी। अमेरिका ने फिलहाल प्रत्यक्ष विदेशी सहायता पर रोक लगा रखा है और माना जा रहा है यूक्रेन को हथियारों का यह हस्तांतरण कथित तौर पर नाटो देशों के जरिए किया जाएगा। पुतिन को मजबूर करना चाहते हैं ट्रंप ट्रंप रूस को युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत की टेबल पर आने के लिए मजबूर करना चाहते हैं। लेकिन पुतिन ट्रंप के कहे अनुसार, जल्दबाजी में उनकी शर्तों पर युद्धविराम के लिए तैयार नहीं हैं जिससे ट्रंप पुतिन पर आए दिन नाराजगी जता रहे हैं। ट्रंप ने सोमवार (14 जुलाई 2025) को यूक्रेन के लिए नए हथियारों की घोषणा की और धमकी दी कि यदि रूस 50 दिनों में शांति समझौते पर सहमत नहीं हुआ तो वे रूस पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे।