अर्चना पूरन सिंह इन दिनों कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अर्चना इस कॉमेडी शो के साथ ही कई अन्य टीवी शोज में बतौर जज नजर आ चुकी हैं और कई फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं। टीवी शोज और फिल्मों के अलावा अर्चना पूरन सिंह अपने व्लॉग को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं, जिनमें अक्सर कई चर्चित चेहरे भी नजर आते हैं। अब हाल ही में अर्चना ने अपने व्लॉग पर अपने दुबई वेकेशन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया और बताया कि कैसे वह दुबई में स्कैम की चपेट में आ गईं और उनके पैसे डूब गए। अर्चना पूरन सिंह ने अपने व्लॉग में बताया कि दुबई में स्काईडाइविंग के नाम पर उनके साथ ठगी हो गई।
अर्चना के साथ हुआ स्कैम
दरअसल, अर्चना पूरन सिंह अपने पति परमीत सेठी और बेटों आर्यमन सेठी और आयुष्मान सेठी के साथ हाल ही में दुबई वेकेशन पर गई थीं। वेकेशन के दौरान अर्चना परिवार के साथ स्काईडाइविंग का लुत्फ उठाने के लिए दुबई के आईफ्लाई पहुंचीं, जहां उन्होंने पहले से ही टिकट्स बुक करा रखी थीं। लेकिन, जैसे ही वह यहां पहुंचीं कंपनी की डेस्क पर मौजूद टेलर ने अर्चना और उनके परिवार को बताया कि उनके नाम पर कोई बुकिंग नहीं है।
स्काईडाइविंग के नाम पर अर्चना पूरन सिंह के साथ धोखाधड़ी
इस खुलासे पर अर्चना पूरन सिंह हैरान रह गईं। उन्होंने अपने व्लॉग में इसके बारे में बताते हुए कहा- ‘हमने iFly दुबई में तीन स्लॉट बुक किए थे, लेकिन यहां मौजूद महिला हमसे कह रही है कि हमारी कोई भी बुकिंग नहीं है। हमारे साथ धोखाधड़ी हुई है क्योंकि जिस वेबसाइट से हमने बुकिंग की थी और पेमेंट किया था, वह उनकी है ही नहीं है। दुबई में हमारे साथ धोखाधड़ी हुई है। हमने इसके लिए पहले ही पेमेंट कर दिया था और टिकट सस्ते नहीं हैं… दुबई में हमारे पैसे डूब गए। मुझे उम्मीद नहीं थी कि दुबई में हमारे साथ ऐसा कुछ हो सकता है, वहां इतने सख्त नियम और कानून हैं। लोग यहां ऐसी हरकतें करने से डरते हैं।’
वेबसाइट भी हुई गायब
अर्चना आगे कहती हैं- ‘मैं हैरान हूं… हमारे हजारों रुपये चले गए…’ इसके बाद परमीत सेठी कहते हैं- ‘इसके बाद हमने टिकिट्स के लिए कैश में पेमेंट किया। पता चले ये भी स्कैम है।’ इन टिकिट्स की बुकिंग अर्चना के बेटे आर्यमन ने की थी, जिन्होंने हैरानी जाहिर की और कहा- ‘जब मैंने चार मिनट वाले पैकेज को सिलेक्ट किया तो साइट ने इसे अचानक से दो में बदल दिया। मुझे लगा ये कोई टेक्निकल ग्लिच होगा।’ वहीं अब वह ये वेबसाइट भी गायब है। हालांकि, इस वीडियो में अर्चना या किसी अन्य ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इस स्कैम में उनके कितने रुपये डूब गए।