टीवी इंडस्ट्री में चंद ऐसी हीरोइनें रही हैं जिनकी शादी काफी कम उम्र में हो गई। आज एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में आपको बताएंगे। ये एक्ट्रेस टीवी पर राज करती हैं। इनकी शादी सिर्फ 16 साल की उम्र में हो गई थी। 17 साल की उम्र में एक्ट्रेस दो बच्चों की मां बन गईं और फिर 18 साल की उम्र में उन्हें प्यार में धोखा मिला। उनका बसा-बसाया घर टूट गया और वो अपने पति से तलाक लेकर अलग हो गईं। कई सालों तक अकेले रहने के बाद उन्हें 5 साल छोटे एक्टर से प्यार हुआ, फिर भी दोबारा घर नहीं बस सका। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री की ग्लैमरस और मजबूत महिलाओं में से एक उर्वशी ढोलकिया हैं, जिनकी पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही है। उनके करियर की तरह उनकी लव लाइफ भी उतार-चढ़ाव से भरी रही है। खासतौर पर उनका रिश्ता अभिनेता अनुज सचदेव के साथ काफी सुर्खियों में रहा।
छोटी उम्र में हुई शादी और फिर बनीं मां
टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया को ज्यादातर लोग ‘कोमोलिका’ के किरदार से जानते हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी भी उतनी ही दिलचस्प रही है। उनकी पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए, जिसके चलते एक्ट्रेस आज भी अकेली हैं। उर्वशी ढोलकिया की शादी बहुत कम उम्र में हुई थी। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में शादी कर ली थी। ये एक अरेंज मैरिज थी। उर्वशी सिर्फ 17 साल की थीं जब उन्होंने जुड़वा बेटों को जन्म दिया। उनके बेटों के नाम हैं सागर और क्षितिज है। इतनी कम उम्र में मां बनना उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने इस जिम्मेदारी को मजबूती से निभाया और आज भी अकेले ही अपने दोनों बेटों की परवरिश कर रही हैं।
तलाक और उसकी वजह
उर्वशी की शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाई। उन्होंने शादी के महज डेढ़ साल बाद तलाक ले लिया था। हालांकि उन्होंने कभी तलाक की सटीक वजह पब्लिकली साझा नहीं की, लेकिन इंटरव्यूज में उन्होंने इतना जरूर बताया कि शादी में अनबन और असहमति के चलते अलग होना पड़ा। उन्होंने ये भी कहा था कि उनके पति शादी के बाद की चीजों की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं थे और वो अकेले ही जूझ रही थीं। उन्होंने ये भी कहा था कि वह किसी भी रिश्ते में जबरदस्ती नहीं रहना चाहती थीं।
अकेले की बच्चों की परवरिश
तलाक के बाद उर्वशी ने अपने दोनों बेटों की परवरिश अकेले ही की। उन्होंने न सिर्फ एक मां की जिम्मेदारी निभाई, बल्कि पिता की तरह सारी जरूरतों को भी पूरा किया। इसके अलावा उन्होंने प्रोफेशनल लाइफ में भी खुद को स्थापित किया। वह कहती हैं कि उन्होंने अपने बच्चों को कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी। उर्वशी का नाम कई बार उनके को एक्टर्स के साथ जुड़ा, लेकिन उन्होंने कभी दोबारा शादी नहीं की। उनके अनुसार वह अपनी आजादी और आत्मनिर्भरता से संतुष्ट हैं। उन्होंने कई बार कहा है कि वह अपने बच्चों और करियर में पूरी तरह खुश हैं।
प्यार में मिला दूसरा मौका
उर्वशी की लाइफ में एक और चैप्टर भी है, जो एक्टर अनुज सचदेवा से डुड़ा हुआ है। उर्वशी की लाइफ में तलाक के कई साल बाद प्यार की एंट्री हुई थी। उर्वशी और अनुज की मुलाकात कई साल पहले एक फैशन शो के दौरान हुई थी। उस वक्त अनुज इंडस्ट्री में नए थे और उर्वशी पहले से टीवी पर एक स्थापित नाम थीं। दोनों की दोस्ती जल्द ही नजदीकियों में बदल गई। हालांकि उनके रिश्ते को लेकर दोनों ने कभी खुलकर बात नहीं की, लेकिन इंडस्ट्री में ये बात जगजाहिर थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की उम्र में भी काफी फर्क था। उर्वशी अनुज से काफी बड़ी थीं, लेकिन उस वक्त दोनों ने इन बातों को नजरअंदाज करते हुए अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया। दोनों के रिश्ते की बात तब उजागर हुआ जब दोनों एक कपल के तौर पर ‘नच बलिए’ में आए और खुलकर अपने रिश्ते को बयां किया।
इस वजह से बिखर गया रिश्ता
उर्वशी और अनुज का रिश्ता कुछ साल चला, लेकिन यह ज्यादा लंबा नहीं टिक पाया। इस ब्रेकअप की वजह पर हाल ही में उर्वशी ने खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकताओं का टकराव इसका मुख्य कारण बना। साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि जिस वक्त अनुज उनकी लाइफ में आए थे, वो काफी मुश्किल भरे दौर से गुजर रही थीं, उनके पिता बीमार थे और उसी बीच उनकी मौत हुई थी। अनुज उस वक्त करियर पर फोकस करना चाहते थे, जबकि उर्वशी पहले से एक सिंगल मदर थीं और उनके जीवन में प्राथमिकताएं अलग थीं। सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा मैं जब भी पीछे जाकर सोचती हूं तो यहीं समझ आता है कि उस रिलेशनशिप की टाइमिंग गलत थी और बहुत अजीब स्थिति में थी। एक इंटरव्यू में उर्वशी ने कहा था, ‘हर रिश्ता शादी के लिए नहीं होता, कुछ सिर्फ अनुभव होते हैं।’
ब्रेकअप के बाद इस शो में आए थे नजर
ब्रेकअप के कई साल बाद 2019 में उर्वशी और अनुज रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में एक साथ नजर आए। इस शो में एक्स-कपल्स को साथ परफॉर्म करना होता है। शो के दौरान दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कई बातें साझा कीं। अनुज ने कहा कि उन्होंने कभी उर्वशी से शादी की बात नहीं की थी और इस वजह से भी रिश्ते में दूरी आ गई। उर्वशी ने कहा, ‘मैं अपने बच्चों और परिवार को लेकर जिम्मेदार थी, अनुज उस वक्त उस जगह पर नहीं थे।’ दोनों ने ये भी साफ किया कि अब वे सिर्फ दोस्त हैं और एक-दूसरे के लिए कोई कड़वाहट नहीं है।