*सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान*
*चलाकर ज्वलनशील पदार्थों का परिवहन करने वाले वाहन चालकों को किया गया जागरूक*
*अरुण मिश्रा ब्यूरो चीफ/ सुपर फास्ट टाइम्स*
लखीमपुर खीरी। दिनांक 15 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक जनपद खीरी में मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार दिनांक 22 दिसंबर 2023 को पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में यातायात पुलिस जनपद खीरी द्वारा छाउछ -बेहजम रोड पर स्थित इंडियन ऑयल गैस प्लांट पर अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों का परिवहन करने वाले वाहन चालकों को यदि ज्वलनशील पदार्थों का परिवहन करते समय आग लग जाए तो कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए इसके सम्बन्ध में एक डेमो कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आग से बचाव व बुझाये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया।
यातायात पुलिस खीरी द्वारा जानकारी दी गयी कि अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों का परिवहन करने के कार्य में लगे सभी वाहन चालकों को अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए दिये गये आवश्यक दिशा निर्देशों का अनुशरण करना चाहिए जिससे किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान फायर विभाग, मेडिकल टीम, इंडियन ऑयल गैस प्लांट मैनेजमेन्ट टीम आदि मौजूद रहे और सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में भी जागरूक किया गया।