Breaking News

बालेन शाह तीन क्षेत्रों से कर रहे हैं कमाई, जानिए उनके कुल संपत्ति का अंदाजा

केपी शर्मा ओली के इस्तीफा देने के बाद चर्चा है कि काठमांडू महानगर के मेयर बालेन शाह नेपाल के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं. 35 साल के बालेन शाह नेपाल की Gen-Z आबादी के बीच काफी पॉप्युलर हैं. वह जाने-माने इंजीनियर और रैपर भी हैं. वह गाने लिखते हैं, टीवी शोज और कई म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुके हैं, जिसकी वजह से नेपाल में उनकी काफी बड़ी फैनफोलॉइंग है.

केपी ओली के इस्तीफा देने के बाद नेपाल की कमान सेना के हाथों में चली गई है और पीएम पद के लिए नए चहेरे की तलाश चल रही है. मंगलवार (9 सितंबर, 2025) को प्रदर्शन काफी ज्यादा उग्र हो गया, Gen-Z  प्रदर्शनकारियों ने संसद, राष्ट्रपति भवन, सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री आवास सब फूंक डाला. ऐसे हालात देखकर केपी ओली को अपना पद छोड़ना पड़ा. इसके बाद देर रात देश की कमान सेना के हाथों में चली गई. पीएम पद के लिए जितने भी नाम सुर्खियों में हैं उनमें सबसे ज्यादा प्रबल दावेदार बालेन शाह को माना जा रहा है. इसके साथ ही के. पी. शर्मा ओली और बालेन शाह की संपत्ति को लेकर भी बातें चल रही हैं कि कौन ज्यादा अमीर है.

बालेन शाह के पास कितनी संपत्ति है?
द वीक ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि बालेन शाह की नेट वर्थ 5 से 6 करोड़ नेपाली रुपये है. 46 हजार रुपये सैलरी उन्हें मेयर के तौर पर मिलती है. बालेन शाह इंजीनियर और रैपर भी हैं और ये भी उनकी कमाई के जरिए हैं. इंजीनियर के तौर पर वह तीन लाख रुपये महीने का कमाते हैं. बालेन शाह की एक कंपनी भी है बालेन कंसल्टिंग एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, वह इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इसके अलावा वह कई टीवी शो और म्यूजिक वीडियोज में भी रैपर के तौर पर काम करते हैं.

केपी शर्मा ओली की नेटवर्थ कितनी है?
2018 की काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार केपी शर्मा ओली के बैंक खाते में करीब 17 से 18 तोला सोना और 52 लाख नेपाली रुपये (32.65 लाख भारतीय रुपये) जमा थे और भक्तपुर में 1.5 रोपनी जमीन थी. झापा में दस कट्ठा जमीन उनकी पत्नी राधिका शाक्य के नाम पर है. राधिका शाक्य के बैंक खाते में भी 25 लाख नेपाली रुपये (15.70 लाख भारतीय रुपये) जमा हैं. ओली की संपत्ति के बारे में यह जानकारी 2018 की है, तब वह नेपाल के दूसरी बार प्रधानमंत्री बने थे.

केपी ओली की ओर से दिए गए विवरण के अनुसार साल 2015 में पहले कार्यकाल के दौरान उनके पास 14 तोला सोना और बैंक में 7,00,000 नेपाली रुपये जमा थे. नेपाल की वेबसाइट ओएसनेपाल के अनुसार, नेपाल के प्रधानमंत्री की सैलरी 77,280 नेपाली रुपये है, जो भारतीय मुद्रा में 48,257 रुपये बनती है. इसमें पीएम का मिसलेनियस भत्ता 10,000 रुपये और मोबाइल बिल का 5,000 रुपये भी शामिल हैं. विदेशी यात्रा के लिए 3000 रुपये एक दिन का भत्ता मिलता है. इसके अलावा, पीएम की आधिकारिक कार के लिए हर महीने 306 लीटर तेल मिलता है.

About SFT-ADMIN

Check Also

Earthquake Alert: 7.1 तीव्रता के झटके से हिली धरती, सुबह-सुबह मचा हड़कंप।

दक्षिणी अमेरिका और अंटार्कटिका के बीच स्थित ड्रेक पैसेज (Drake Passage) में शनिवार तड़के रिक्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *