Breaking News

बांदा पुलिस ने 21 बोरी गुटखा और एक तमंचा बरामद किया: दो आरोपियों को गिरफ्तार, एसपी के निर्देश पर अभियान चलाकर अवैध कारोबार का पर्दाफाश 

 

बांदा पुलिस ने अवैध गुटखा उत्पादन और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बदौसा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अपमिश्रित गुटखा, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर की गई।

 

मौके से 21 बोरी अपमिश्रित सुपारी मिश्रित गुटखा जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने एक अवैध तमंचा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

बदौसा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके आधार पर ग्राम दुबरिया स्थित चतुर्वेदी ढाबा के पास चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा पाया गया।

सूचना मिलने पर खाद्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और बरामद गुटखे के नमूने जांच के लिए लिए। प्रतिबंधित गुटखा के विक्रय, परिवहन और अवैध हथियार रखने के संबंध में बदौसा थाने में मामला दर्ज किया गया है। बरामद वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान देवकी रमन यादव उर्फ छंगू पुत्र रामबहादुर (निवासी तरांव, भरतकूप, चित्रकूट) और संदीप गुप्ता उर्फ छोटू पुत्र छोटा गुप्ता (निवासी दुबरिया, बदौसा, बांदा) के रूप में हुई है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

About SFT-ADMIN

Check Also

बांदा में अवैध मौरंग ढुलाई पर रोक, 1000 वाहनों में VTS सिस्टम फिट, पकड़े जाने पर 25 हजार रुपये जुर्माना तय।

बांदा में मौरंग खदानों से होने वाले अवैध परिवहन पर अब खनिज विभाग के अधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *