Breaking News

नए कोच की खोज में BCCI, COE प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी छोड़ना चाहते हैं पद

गेंदबाजी कोच ट्रॉय कूली समेत पुराने कोचों के जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए नए कोचों की तलाश शुरू कर दी है. बीसीसीआई ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी, मेडिसिन विभाग और खेल विज्ञान में शीर्ष पदों के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं. वीवीएस लक्ष्मण का कार्यकाल भी इस साल के अंत में खत्म हो रहा है, वह भी अपने पद पर नहीं बने रहना चाहते.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर गेंदबाजी कोच कूली का बीसीसीआई के साथ 3 वर्षीय करार खत्म हो गया था. 59 साल के कूली कार्यकाल में विस्तार पर थे. उन्हें 2021 में एनसीए का गेंदबाजी कोच बनाया गया था. कूली की जगह भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वीआरवी सिंह ले सकते हैं. उन्होंने कूली के साथ भी काम किया है.

पिछले कुछ समय में कई इस्तीफे

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पिछले कुछ समय में कई इस्तीफे देखने को मिले हैं. मेडिकल टीम के हेड नितिन पटेल ने मार्च में अपने पद से इस्तीफा दिया था. साइराज बहुतुले (स्पिन गेंदबाजी कोच) भी जा चुके हैं जो अब आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के स्टाफ में शामिल हैं. सितांशु कोटक जनवरी 2025 में भारत की नेशनल टीम के बल्लेबाजी कोच बने, जो पहले सीओई में थे. इसके बाद कई पद खाली है.

COE हेड वीवीएस लक्ष्मण भी छोड़ना चाहते हैं अपना पद

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण अभी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के हेड हैं, जिनका कार्यकाल इसी साल आखिरी में खत्म होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके कार्यकाल विस्तार की संभावना कम है क्योंकि लक्ष्मण अपने कार्यकाल को बढ़ाना नहीं चाहते, वह अपना पद छोड़ना चाहते हैं. ऐसी संभावना है कि बीसीसीआई उन्हें 2027 वर्ल्ड कप तक अपने पद पर बने रहने के लिए कहे.

बीसीसीआई ने गुरुवार को 3 मुख्य पदों के लिए विज्ञापन दिया है. इसमें बताया गया है कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच के लिए उम्मीदवार का पूर्व फर्स्ट क्लास या इंटरनेशनल क्रिकेटर होने अनिवार्य हैं. उनके पास बीसीसीआई के लेवल 2 या 3 का कोचिंग सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.

बल्लेबाजी कोच के उम्मीदवार के पास प्रदेश या एलिट युवा स्तर पर कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए. गेंदबाजी कोच के लिए भी इतना ही अनुभव मांगा गया है. खेल विज्ञान या संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री प्राप्त स्पोर्ट्स मेडिसिन हेड के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. उनके पास भी कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए. 20 अगस्त आवेदन भेजने की लास्ट डेट है.

About SFT-ADMIN

Check Also

दूसरे दिन 16 विकेट गिरे, भारत ने इंग्लैंड को लो स्कोर पर रोक दिया, फिर जायसवाल ने ठोका जोरदार अर्धशतक

ओवल टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *