Breaking News

त्योहारों से पहले आजमगढ़ में प्रशासनिक मंथन, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस तैनात करने और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को तेज़ करने के निर्देश

आजमगढ़ के हरिऔध कला केंद्र में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों – रक्षाबंधन, चेहल्लुम, स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, ईद-उल-मिलाद, बारावफात आदि को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

उन्होंने निर्देश दिया कि 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समस्त थानाध्यक्ष पब्लिक प्लेस पर महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करें। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि घरों, सरकारी कार्यालयों, आवासीय भवनों आदि पर लगने वाले तिरंगे के ऊपर कोई अन्य झंडा नहीं होना चाहिए और कहीं भी झंडा झुका ना हो। झण्डा निर्धारित साइज एवं मानक के अनुसार होना चाहिए। 14 अगस्त को चेहल्लुम एवं विभाजन विभीषण स्मृति दिवस मनाया जाएगा।

अधिकारियों को दिए गए निर्देश

जिले के डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 अगस्त को जहां भी तिरंगा फहराया जाएगा। वहां पर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए एवं शासन के निर्देशानुसार अमृत सरोवर पर भी तिरंगा फहराया जाए तथा वहां पर गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित करते हुए झंडा फहराया जाए। विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह अभी निर्देश दिया कि विद्युत से संबंधित सभी समस्याओं को निर्धारित समय से निस्तारित करें।

इसके बावजूद भी कहीं विद्युत से कोई अप्रिय घटना होती है, तो विद्युत विभाग के अधिकारी के ऊपर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जहां पर विद्युत तार पर पेड़ों की शाखाएं लटक रहे हैं। वहां पर विद्युत विभाग के अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर पेड़ों की छंटाई करें। उन्होंने कहा कि जहां पर विद्युत तार लटक रहे हैं एवं खंभे झुके हैं। अन्य कोई गंभीर समस्या हो, तो संबंधित अधिकारी उसका निस्तारण समय से सुनिश्चित करें। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को रात के समय सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे। उन्होने ने कहा कि सभी त्योहारों को परंपरागत तरीके से ही मनाएं, कोई नई परम्परा की शुरूआत न करें।

बारावफात के दिन जुलूस मार्गों का निरीक्षण करें पुलिसकर्मी

जिले के एसपी हेमराज मीणा ने समस्त एसएचओ को निर्देश दिया कि बारावफात के दिन जुलुस मार्गों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण कर लें। उन्होने कहा कि सभी डीजे संचालकों को पहले से ही पाबंद कर लें एवं त्योहारों के दिन निर्धारित डेसीबल में ही गाने बजने चाहिए। उन्होने कहा कि त्योहारों में डीजे पर अश्लील गाने कदापि न बजे। त्योहारों के अनुसार धार्मिक गाने ही डीजे पर बजने चाहिए। उन्होने कहा कि डीजे पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले गाने न बजे।

उन्होने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान एवं अन्य त्याहारों पर निकलने वाले जुलुस में निर्धारित डेसीबल में ही डीजे पर गाने बजें एवं किसी भी वाहने पर 4 स्पीकर से ज्यादा नही होने चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन शाहिद बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे

About SFT-ADMIN

Check Also

प्रयागराज में बाढ़ का कहर: कई घरों में घुसा पानी, 3 लाख से ज्यादा प्रतियोगी छात्र छोड़ रहे शहर, बोले – “यहां कोई व्यवस्था नहीं, वापस लौट रहा हूं घर” 

प्रयागराज में बाढ़ ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, कई इलाकों में घुसा पानी। छोटा बघाड़ा, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *