Breaking News

बंगाल चुनाव से पहले भाजपा ने दुर्गा पूजा का इस्तेमाल किया, प्रवासियों से संपर्क बढ़ाकर बढ़ाई राजनीतिक पकड़

भारतीय जनता पार्टी ने अगले साल बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती होने वाला है, इसलिए पार्टी अभी से तैयारियों में जुटी हुई है।

जहां एक ओर पार्टी राज्य के अंदर लगातार चुनाव की तैयारियों में लगी है, वहीं दूसरी ओर उसकी नजर बंगाल के बाहर रह रहे प्रवासियों पर भी है। इसको लेकर बीजेपी ने देश के करीब 20 राज्यों में दुर्गा पूजा कार्यक्रमों के जरिए बंगाल के प्रवासियों तक पहुंच बनाने की रणनीति तैयार की है।

100 से अधिक शहरों में आउटरीच कार्यक्रम

दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। पार्टी ने इस त्योहार का इस्तेमाल प्रवासियों तक पहुंचने के लिए किया है। लगभग 20 राज्यों के 100 से ज्यादा शहरों में आउटरीच कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जहां भी बंगाल के प्रवासियों की संख्या 25 हजार से ज्यादा है, वहां पार्टी दुर्गा पूजा पंडालों और सांस्कृतिक आयोजनों में मौजूद रहेगी और आयोजन में मदद करेगी।

इस रणनीति के जरिए बीजेपी बंगाली अस्मिता से खुद को जोड़कर दिखाने की कोशिश कर रही है। देशभर में दुर्गा पूजा के आयोजन के माध्यम से पार्टी यह संदेश दे रही है कि वह बंगाल की संस्कृति को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचा रही है। प्रवासियों तक पहुंच बनाने और उन्हें बंगाल चुनावों में जोड़ने के लिए यह आउटरीच कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

बंगाली हिंदुओं वाले इलाकों में पार्टी की सतर्कता

बीजेपी ने करीब 20 राज्यों के 101 जिलों को टारगेट किया है, जहां बंगाली हिंदुओं की संख्या अधिक है। इन जगहों पर पार्टी के सांसद, विधायक और मंत्री कार्यक्रमों में सक्रियता दिखाकर सीधे संपर्क बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

दिल्ली में भी पार्टी ने उन इलाकों में सक्रियता बढ़ा दी है, जहां बंगाली आबादी ज्यादा है। सांसद, विधायक और मंत्री दुर्गा पूजा की तैयारियों और पंडालों के निर्माण में शामिल हैं। इसके लिए दिल्ली बीजेपी के नेता बंगाल के पार्टी नेताओं के साथ मिलकर तैयारियों में जुटे हैं।

पीएम मोदी का संदेश

पार्टी के नेता आयोजन में सक्रियता दिखाकर अपना संदेश स्पष्ट कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसदों को कहा कि हर राज्य के प्रमुख त्योहार स्थानीय जनता के साथ मिलकर मनाएं।

बीजेपी नेताओं की सक्रियता केरल में ओणम से लेकर बंगाल में दुर्गा पूजा तक नजर आ रही है। दुर्गा पूजा के दौरान पार्टी बंगाल की सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय मंच पर पेश करके अपना संदेश दे रही है।

About SFT-ADMIN

Check Also

सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के बाद बड़ा सवाल – एशिया कप में कौन बनेगा टीम इंडिया का कप्तान? टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से।

2025 एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. एशियाई क्रिकेट का सबसे बड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *